बड़ी खबर

मुंबई में मिला ओमीक्रोन के नए XE वेरिएंट का पहला केस, कप्पा वेरिएंट का भी मामला सामने आया

मुंबई। मुंबई में कोविड 19 के ओमीक्रोन के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है। यहां ओमीक्रोन के XE वेरिएंट का पहला केस मिला है। ओमीक्रोन के कप्पा वेरिएंट का भी एक केस मिला है। जिन 376 नमूनों का परीक्षण किया गया, उनमें से 230 मुंबई के निवासी हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला में परीक्षण का यह 11वां बैच था।

230 में से 228 सैंपल ओमीक्रॉन के हैं, शेष- 1 कप्पा वेरिएंट का है और 1 XE वेरिएंट का है। नए वेरिएंट में हालत गंभीर नहीं है। 230 में से 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दोनों खुराक लेने वालों में से केवल 9 को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 लोग बिना वैक्सीन की खुराक लिए अस्पताल में भर्ती हुए।


अस्पताल में भर्ती 21 मरीजों में से किसी को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति या गहन देखभाल की जरूरत नहीं थी। एकत्र किए गए कुल 230 नमूनों में से केवल एक संक्रमित महिला की मौत हुई। हालांकि मृतक मरीज की मौत पेट संबंधी बीमारी के कारण हुई। मृतक मरीज की उम्र 47 साल थी। मृतक मरीज ने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में दूसरे पुनः संयोजक वायरस XE के बारे में अधिसूचित किया, जो कि ओमीक्रोन स्ट्रेन के दो सबवेरिएंट यानी BA.1 और BA.2 का एक संयोजन स्ट्रेन है। डब्ल्यूएचओ ने पहले ही सूचित कर दिया है कि यह बीए.2 की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रमणीय है।

Share:

Next Post

समाज में नफरत फैलाने वाले अपराधियों को मिले सजा : मल्लिकार्जुन खड़गे

Wed Apr 6 , 2022
नई दिल्ली । राज्यसभा (Rajyasabha) में विपक्ष के नेता (Opposition Leader) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया (Urged the Government) कि नफरत और कट्टरता (Hatred and Bigotry) फैलाने वाले (Spread) अपराधियों (Criminals) को सजा मिले (Punishment should be Given) ।उन्होंने अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणित और भड़काऊ भाषणों के मुद्दे पर […]