खेल

IND vs ENG :पहले दिन का खेल खत्म, 183 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, भारत की मजबूत शुरूआत

 

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Test Series) का जोरदाज आगाज हो गया है. पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपने तेवर दिखा दिए और इंग्लैंड (England) को भी संदेश दे दिया कि वे उन्हीं की धरती पर उन्हें हराने का दमखम रखते हैं. अब इसी का नतीजा है कि पहले दिन एक तरफ इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 183 रनों पर रोक दिया तो वहीं दूसरी तरफ भारत (India) के बल्लेबाजों ने एक ठोस नींव रख दी. अब गुरुवार को जब मैच शुरू होगा तब भारत को स्कोर से ज्यादा लंबी साझेदारी पर फोकस करना होगा क्योंकि लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज घातक हैं. जानिए पहले दिन क्या-क्या और कैसे घटा-

पहले दिन का खेल खत्म

पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 13 ओवर में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं. अभी क्रीज पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 9 और के एल राहुल (KL Rahul) भी 9 रन बनाकर मौजूद हैं.

भारत की सधी शुरुआत

भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई है. बिना कोई रिस्क लिए टीम ने 12 ओवर बाद 21 रन बना लिए हैं. दोनों रोहित और राहुल अपनी पारी को भुनाने में लगे हुए हैं. भारत स्कोर- 21/0

भारत की बल्लेबाजी शुरू

पहले ही दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी आएगी, इसकी उम्मीद कम को थी. लेकिन इंग्लैंड की लचर बल्लेबाजी की वजह से भारत (India) को अब आज भी कुछ ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. अभी रोहित शर्मा संग के एल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत स्कोर- 7/0

183 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड (England) की पारी 183 रनों पर सिमट गई है. भारत (India) के तेज गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और सभी एक-एक कर पवेलियन पहुंच गए. भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज बुमराह रहे जिन्होंने 46 रन देकर चार विकेट निकाले. वहीं शमी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान रूट ही अर्धशतक जमा पाए.  

इंग्लैंड बल्लेबाजों का सरेंडर

इंग्लैंड के लिए विकेट गिरने का दौर जारी है. भारतीय गेंदबाजी के सामने सभी फीके साबित हो रहे हैं. अब कप्तान जो रूट को भी पवेलियन भेज दिया गया है और ब्रॉड भी आउट हो गए हैं. तेज गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजी को धाराशायी कर दिया है. स्कोर- 160/9

लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है. भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चल रही और वे पवेलियन चलते बन रहे हैं. अब बुमराह ने जॉस बटलर को भी पवेलियन भेज दिया है. वे भी शून्य पर आउट हो लिए हैं. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 147/6 है. वहीं कुल 57 ओवर डाले जा चुके हैं.

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

भारतीय टीम ने मैच में शानदार वापसी कर ली है. एक साझेदारी के बाद कम अंतराल में इग्लैंड के दो विकेट गिरा दिए गए हैं. बेरस्टो के बाद अब शमी ने डैनियल लॉरेंस को भी आउट कर दिया है. लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे हैं. स्कोर- इंग्लैंड- 143/5

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका

एक बेहतरीन साझेदारी के बाद शमी ने जॉनी बेरस्टो को LBW कर दिया है. अब इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवर के बाद 138/4 है. वहीं रूट अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं और उनका अर्धशतक भी पूरा हो गया है.

इंग्लैंड पारी को संभाल रहे रूट

इंग्लैंड के तीन विकेट जरूर जल्दी गिरे हैं, लेकिन जो रूट की तरफ से कप्तानी पारी खेली जा रही है. वे इस समय 42 रन बनाकर नाबाद हैं और बढ़िया टच में दिखाई दे रहे हैं. उन्हें जॉनी बेरस्टो का भी बेहतरीन साथ मिल रहा है. दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी हो चुकी है. स्कोर- इंग्लैंड- 113/3


दूसरे सेशन की शुरुआत में भारत को तीसरी सफलता

भारत ने दूसरे सेशन की शुरुआत में ही इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है. सेट प्लेयर सिब्ली को 18 रन पर पवेलियन भेज दिया गया है. शमी की गेंद पर सिब्ली के एल राहुल को कैच दे बैठे. स्कोर- 27 ओवर बाद 66/3

पहला सेशन: ओवर 25, इंग्लैंड- 61/2

पहले सेशन के बाद इंग्लैंड ने 61 रन बना लिए हैं. लेकिन इस बीच दो बड़े विकेट भी गंवाए गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम ने भी बढ़िया शुरुआत की है तो इंग्लैंड भी संभलकर खेल रहा है. अभी कप्तान रूट 12 और सिब्ली 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

बुमराह ने खाए लगातार तीन चौके

दूसरे झटके के बाद इंग्लैंड ने तुरंत प्रेशर रिलीज कर लिया है. बुमराह की तीन लगातार गेंदों पर रूट ने चौके लगा दिए हैं. स्कोर 23 ओवर बाद- 60/2

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

शुरुआती झटके के बाद साझेरादी के प्रयास में बैठी इंग्लैंड को दूसरा झटका लग गया है. सेट हो चुके बल्लेबाज क्रॉली 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिराज की शानदार गेंद पर वे विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे. अंपायर ने जरूर पहले नॉट आउट कहा, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और दूसरी सफलता मिल गई. स्कोर- इंग्लैंड- 46/2

पनपने लगी साझेदारी

20 ओवर के बाद संभली इंग्लैंड टीम. एक विकेट खोकर बना लिए 42 रन. क्रॉली 27 और सिब्ली 12  रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

ड्रिंक्स ब्रेक

पहले झटके के बाद इंग्लैंड की साझेदारी बनाने की कोशिश. स्कोर- 13 ओवर के बाद 29-1 

पहले ही ओवर में मिली सफलता

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई. बुमराह ने रॉरी बर्न्स को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेजा.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिसकी शुरुआत आज (बुधवार) नॉटिंघम टेस्ट मैच से हो रही है. टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका है और करीब डेढ़ दशक के बाद सीरीज़ अपने नाम कर सकती है. 

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: रॉरी बर्न्स, डी. सिब्ली, जैक क्रॉली, जो रूट, जॉन बेयरस्ट्रो, डेनिएल लॉरेंस, जॉस बटलर, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

अश्विन बाहर, शार्दुल को मौका…

इंग्लैंड में कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया ने अहम बदलाव किए हैं. शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है, ताकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर का सहयोग मिल सके. वहीं, रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है, जबकि रविंद्र जडेजा के रूप में स्पिनर खिलाया गया है. 

टीम इंडिया रच पाएगी इतिहास?

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम जोश से भरपूर है. टीम इंडिया एक लंबे ब्रेक के बाद लौटकर आ रही है, ऐसे में अब फ्रेश अंदाज़ में इंग्लिश चुनौती का सामना करना होगा. हालांकि, ये इतना आसान भी नहीं है क्योंकि टीम इंडिया का इंग्लैंड में रिकॉर्ड पिछले कुछ वक्त में शानदार नहीं रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच अबतक 126 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 48 में इंग्लैंड और 29 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 49 मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत ने राहुल द्रविड़ की अगुवाई में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ 2007 में जीती थी. 

Share:

Next Post

Tokyo olympics: विपक्षी खिलाड़ी दांत काटता रहा फिर भी अंत तक डटे रहे रवि दाहिया, वायरल हो रहा वीडियो

Thu Aug 5 , 2021
  टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में कुश्ती के लिहाज से भारत के लिए बुधवार का दिन बेहद शानदार रहा क्योंकि फ्रीस्टाइल पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. हालांकि मुकाबले में सोशल मीडिया (Sociak Media) में ऐसे फोटोज और वीडियो […]