बड़ी खबर

पहले मास्क और अब 7 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य, इस राज्य में कोविड का कहर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. लगातार इसके मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. देश के कई राज्यों में लगातार कोविड के मरीजों में इजाफा हो रहा है. वहीं केरल के बाद बाद अब दक्षिण भारत के एक और राज्य कर्नाटक में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं. जिससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है.

बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के जानकारी देते हुए बताया कि टेस्ट में जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य के अंदर 36 लोगों में JN.1 वेरिएंट पाया गया है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 436 हो गए हैं. इनमें से जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें घर में आइसोलेट किया गया है.


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है. संक्रमित लोगों को एक हफ्ते के लिए घर में रहना होगा. उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को उनके ऑफिस से छुट्टी देने का आदेश जारी किया गया है ता कि वो घर में रह सके और संक्रमण किसी दूसरे में न फैले.

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बताया कि अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है. जिनमें से तीन लोगों में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 पाया गया था. उन्होंने बताया कि जांच के लिए 60 नमूने भेजे गए थे जिसमें 34 की पहचान JN.1 वैरिएंट के रूप में हुई है. वहीं एक दूसरे वेरिएंट की पहचान JN.1.1 के रूप में हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार पूरी तरह से तैयार है. हालात पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं अस्पतालों में सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. मंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही मास्क लगाने और साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की है.

Share:

Next Post

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्ति पर भी संशय

Wed Dec 27 , 2023
इंदौर शहर में 7 कार्यकारी अध्यक्ष हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में 3 अध्यक्ष बना डाले इन्दौर। कल कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग होने के बाद कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति पर भी तलवार लटक गई है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन जिस तरह से कल प्रदेश प्रभारी भंवर […]