मनोरंजन

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की प्री-वेडिंग रस्म की पहली फोटो आई सामने

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Bollywood actress Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा की शादी (Parineeti Chopra-Raghav Chaddha Wedding) को बस कुछ ही दिन रह गए हैं. उनकी शादी टॉक ऑफ द टाउन (Talk of the Town) बनी हुई है. कपल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur, Rajasthan) में सात फेरे लेंगे और अब उनकी प्रीवेडिंग रस्में भी शुरू हो गई हैं. इसी बीच इंस्टा पर एक्ट्रेस की शादी की पहली रस्म यानी अरदास की फोटोज सामने आई हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल्ली के गुरुद्वारे (Gurudwara of Delhi) में आशीर्वाद लेते देखा गया. एक फैन पेज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘आखिरकार उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक झलक. हमारी परी बहुत सुंदर लग रही है.’ ऐसे में अब अरदास के साथ शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं. इन फोटो में परिणीति और राघव दोनों ही हल्के गुलाबी रंग में नजर आए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की ये वेडिंग सेरेमनी शाही अंदाज में परिवार, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच होगी. इस शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस वीकेंड यानी 24 सितंबर को उदयपुर में शादी कर रहे हैं. कपल ने शादी समारोह के लिए उदयपुर के ताज लीला पैलेस को चुना है और ये दो दिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है.

सामने आई डिटेल ही मानें तो परिणीति और राघव 23 सितंबर को स्वागत लंच के साथ शादी के जश्न की शुरुआत करेंगे. ‘ग्रेन्स ऑफ लव’ शीर्षक वाला ये लंच दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक इनर कोर्टयार्ड में होगा. बता दें कि परिणीति और राघव की सगाई 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. इससे पहले, दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते पर चर्चा नहीं की थी. हालांकि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. उन्होंने साथ में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की.

Share:

Next Post

महिलाओं की महाविजय, लोकसभा से पास हुआ महिला आरक्षण बिल

Wed Sep 20 , 2023
नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में लंबी चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) लोकसभा से पास हो गया है. लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill in Lok Sabha) को लेकर पर्चियों से वोटिंग की गई. महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े जबकि महिला आरक्षण बिल के विरोध […]