इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहली बार गर्भवती हुई महिलाएं नहीं खोज पाए, कलेक्टर ने दिए नोटिस


इंदौर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया
गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं 5 हजार, 31 हजार को देेना थे, 21 हजार को ही बंटे
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अधूरे लक्ष्य को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के दो दर्जन अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए नोटिस जारी किया है, जिससे हडक़ंप मच गया है। कोरोना महामारी का असर इस योजना पर भी पड़ा है, जिसके कारण अधिकारी चाहकर भी लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए हैं। महामारी के कारण जहां लगाए गए लॉकडाउन में इंदौर में यूपी, बिहार सहित प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले हजारों लोग पलायन कर चुके, वहीं अप्रैल माह से लेकर अगस्त तक कोई शादियां भी नहीं हुईं। योजना में पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को लाभान्वित किया जाना है। शासन द्वारा इंदौर जिले को कुल 31007 लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 21530 ही बड़ी मुश्किल से पूरा हुआ है। योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को कुल 5000 दिए जाते हैं। सर्वप्रथम 2000 की राशि गर्भवती महिला के आधार कार्ड और बैंक अकाउंट लेने के बाद पंजीयन करने पर दी जाती है। उसके बाद साढ़े तीन माह के टीकाकरण पर शेष राशि दी जाती है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर जिले में अधूरे लक्ष्य को लेकर 7 सीडीपीओ सहित 16 और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएल पासी ने बताया कि पूर्ति करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है कि टारगेट पूरा करने के लिए फील्ड में दौड़ें। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 8 दिन पहले भी 5 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में पंजीयन… पर लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ा
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पूरे मध्यप्रदेश में 629551 लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 414408 पंजीयन किया गया है। इंदौर जिले में पूरे प्रदेश से सबसे ज्यादा 21530 पंजीयन किए गए हैं, फिर भी लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ गया है। दूसरे नंबर पर भोपाल जिला है, जहां 16332 तथा तीसरे नम्बर पर सागर में 13143 पंजीयन किए गए हैं। इसी प्रकार मुरैना में 11580, सतना में 12427, छिंदवाड़ा में 12036, शिवपुरी में 10573, धार में 10450, खरगोन में 10076, ग्वालियर में 10309, भिंड में 9680, विदिशा में 9129, रतलाम में 9012 पंजीयन किए गए हैं। इसी प्रकार आगर मालवा में 3537, श्योपुर में 4556, आलीराजपुर में 4505, होशंगाबाद में 7201, मंदसौर में 7559, डिंडौरी में 4215, शहडोल में 6156, राजगढ़ में 9351, शाजापुर में 5891, सिवनी में 7909, बड़वानी में 8446, अशोक नगर में 4944, कटनी में 7383, छतरपुर में 9918, पन्ना में 5615, बैतूल में 8276, सीधी में 6410, नीमच में 5096, सिंगरौली में 6786, नरसिंहपुर में 5632, दतिया में 4192, बालाघाट में 8644, बुरहानपुर में 4018, उमरिया में 3533, देवास में 8194, मंडला में 4789 तथा अनूपपुर में 3243 पंजीयन किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

सोनिया, ममता, अखिलेश से भी लेंगे मंदिर निर्माण के लिए सहयोग : विहिप

Mon Jan 4 , 2021
कानपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक हस्तियों से सहयोग मांगा जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामन्त्री चंपत राय ने ने रविवार को यहां पत्रकारों […]