खेल

पहले Virat Kohli के चहेते बॉलर को धोया, फिर छू लिए विराट के पैर, IPL के नए स्टार का जुदा अंदाज

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच बुधवार, 26 अप्रैल को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से मात दी. मैच के बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें रिंकू सिंह को विराट कोहली के पैर छूते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के लिए रिंकू सिंह का सम्मान देखकर फैन्स काफी खुश हैं और बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन रोक दिया और जीत हासिल की. मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, उस वक्त रिंकू सिंह ने विराट कोहली के पैर छुए. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इस युवा खिलाड़ी को अपने गले से लगा लिया.

सोशल मीडिया पर फैन्स रिंकू सिंह के इस जेस्चर के वीडियो और तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स रिंकू सिंह की तारीफ भी कर रहे हैं, क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में संसेशन बनने के बाद भी उनका बर्ताव जरा नहीं बदला है. सीनियर के प्रति कैसे सम्मान दिखाना है, यह रिंकू सिंह अच्छे से जानते हैं.


बता दें कि रिंकू सिंह इस आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में हैं और सीजन की शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं. जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के यश दयाल के खिलाफ अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को शुरुआती चरण में एक शानदार जीत दिलाई थी. बुधवार को एक बार फिर से रिंकू ने दिखाया कि क्यों वह इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं.

18वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह ने आरसीबी और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लगातार तीन गेंदों में 6, 4, 4 रन बनाकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने 10 गेंदों में 18 रन बनाए और केकेआर ने 20 ओवरों में 200/5 स्कोरबोर्ड पर टांगा. विराट कोहली गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिंकू सिंह के प्रदर्शन से काफी इंप्रेस थे. उन्होंने कहा था, ”युवा आज जो कर रहे हैं, वह देखना आश्चर्यजनक है. इस आईपीएल को देखिए, मैं सोच भी नहीं सकता था कि ये युवा क्या कर रहे हैं.”

Share:

Next Post

पोप फ्रांसिस का ऐतिहासिक फैसला, बिशप की बैठक में वोट करेंगी महिलाएं

Thu Apr 27 , 2023
नई दिल्ली: पोप फ्रांसिस ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नए बदलावों को मंजूरी दी है. पहली बार महिलाओं को अक्टूबर में होने वाली बिशप की वैश्विक बैठक में वोट करने की अनुमति दे दी है. इस कदम से रोमन कैथोलिक चर्च में निर्णय लेने में अधिक सहभागिता हो सकती है. इससे पहले महिलाओं को […]