क्राइम बड़ी खबर

राम के नाम लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के नाम से ठगी करने वाले गिरोह को साइबर क्राइम टीम (cyber crime team) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से चंदा मांगते थे। आरोपियों ने अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के मुताबिक नोएडा व लखनऊ पुलिस (Noida and Lucknow Police) की साइबर अपराध टीम ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों की पहचान न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सुमित कुमार, अमित झा और सूरज गुप्ता के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, लैपटॉप, 2 सिम कार्ड, 50 आधार कार्ड, 2 थंब इंप्रेशन मशीन पुलिस ने जब्‍त की है।



बता दें कि देश में जब से श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के नाम चंदा लिया जा रहा था उसी समय फर्जी चंदा लेने वालों की आए दिन खबरें सामने आ रही थी। जिसके बाद श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रामजन्म भूमि थाना, अयोध्या में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराया था थी। जांच के बाद साइबर क्राइम, सेक्टर-36 नोएडा पुलिस की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि अब तक 500 से अधिक लोगों से चंदे के नाम पर ठगी की है और करीब एक करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट का पता लगा रही है और फर्जीवाड़े के पैसे कहां खर्च किए, उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।

इस संबंध में साइबर क्राइम एसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि रामजन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सभी पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

Mika Singh के खिलाफ गाना बनाने पर KRK का यूट्यूब चैनल ब्लॉक

Tue Jun 22 , 2021
मुंबई । कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) और मीका सिंह (Mika Singh) के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दोनों लगातार एक-दूसरे के ऊपर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं। पहले मीका सिंह ने केआरके के ऊपर गाना बनाया था। अब केआरके ने मीका सिंह के ऊपर गाना बनाया है। केआरके के […]