इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक सप्ताह में ट्रेनों में पांच वारदात, गैंग फिर सक्रिय

इन्दौर। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का माल उड़ाने वाली गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। पिछले 1 सप्ताह के दौरान पांच मोबाइल तथा अन्य सामान चोरी जाने की शिकायतें जीआरपी पुलिस को मिली हैं।


जीआरपी पुलिस ने बताया कि ज्यादा शिकायतें महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के यात्रियों की है। इन सभी यात्रियों को इंदौर आने पर पता चला कि उनका माल गायब है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला का कहना है कि रास्ते में कहां सामान गायब हो गया खुद यात्रियों को भी नहीं मालूम। यहां केवल जीरो पर कार्रवाई की जाती है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के दौरान यात्रियों के पांच मोबाइल और अन्य सामान चोरी जाने की शिकायतें हुई हैं। इसके पूर्व सीडीआर के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल जब्त कर चुकी है और वह जेल में हैं। इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 3 से भी मोबाइल चोरी होने की शिकायतें बढ़ी हंै। पुलिस ट्रेन यात्रियों का माल चुराने वाले आरोपियों के बारे में पता लगा रही है। याद रहे कि 1 साल पूर्व महाराष्ट्र के एक व्यापारी के बालों के 13 पार्सल रेलवे स्टेशन इंदौर से चोरी गए थे, जिनकी कीमत 32लाख थी, का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इन्दौर में बाल संग्रह करने वाले कई लोग हैं, जो यहां कारोबार चलाने वाले महाराष्ट्र के लोगों को बाल बेचते हैं और वे पहले जयपुर और बाद में नेपाल भेज देते हैं। इन बालों को बड़ा कारोबार जयपुर में है। यहां बालों की मंडी भी है। इसी के लिए इन्दौरी कारोबारियों ने लाखों के बाल के पार्सल ट्रेन में बुक कराए थे और यहीं से गायब हो गए। इस संबंध में पुलिस काफी प्रयास कर चुकी है, लेकिन चोरी गए बालों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

Share:

Next Post

एक मरीज ने पड़ोसियों में फैला दिया मर्ज, 4239 की जांच, टीबी के 35 मरीज मिले

Tue Dec 19 , 2023
टीबी के पुराने मरीजों के घर के आसपास में सर्वे के दौरान टीबी एक्टिव केस सर्वे अभियान 26 दिसम्बर तक चलेगा इंदौर। शहर में मौजूद फेफड़े की टीबी वाले पुराने मरीजों के आसपास वाले घर और पड़ोसी इलाकों में जिला क्षय उन्मूलन केंद्र ने पिछले हफ्ते से टीबी के संदिग्ध मरीजों को ढंढने का सर्वे […]