बड़ी खबर

आंध्र प्रदेश में ट्रेन की चपेट में आए पांच लोगों की मौत

श्रीकाकुलम । आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam district of Andhra Pradesh) में सोमवार रात को ट्रेन की चपेट (Train hit) में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना जिले के जी शिखदम मंडल (G. Shikhadam Mandal) स्थित बठुवा गांव के निकट की है।

बताया जा रहा है कि सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्स्प्रेस (12513) गुवाहाटी जा रही थी। कुछ यात्रियों ने बठुवा गांव के पास अलार्म चेन खींच कर ट्रेन रोकी और ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान दूसरी पटरी पर कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन भुवनेश्वर से मुंबई जा रही थी। उन्होंने कहा कि यहां ट्रेन का हाल्ट नहीं था। कुछ यात्री चेन खींच कर गाड़ी से उतरने लगे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। एजेंसी/हि.स.

 

Share:

Next Post

JNU में बवाल के बाद क्रॉस FIR दर्ज, वीडियो से होगी छात्रों की पहचान

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में रविवार को वामपंथी छात्र संगठन आइसा और एबीवीपी के छात्रों के बीच रामनवमी के अवसर पर छात्रावास की कैंटीन में हिंसक झड़प हुई। घटना कावेरी छात्रावास में हुई। मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस ने पहले एबीवीपी के अज्ञात छात्रों […]