जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आज ही ठीक कर लें घर की ये छोटी-छोटी गड़बड़ियां, वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली। घर की छोटी छोटी गड़बड़ियां (glitches) जीवन में बड़ी समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं. घर में रखी चीजों का वास्तु के विपरीत होना बेहद अशुभ (Inauspicious) माना जाता है. आपके घर में ऐसी कई चीजें हो सकती हैं, जो दिखने में बेहद मामूली हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से उसका बड़ा महत्व होता है. अक्सर लोग शास्त्रों (scriptures) की जानकारी के अभाव में जाने-अनजाने इन चीजों का घर में गलत जगह और गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं घर में वास्तु के हिसाब से कौन सी गड़बड़ियां (glitches) नहीं करनी चाहिए.

1. घर का मुख्य द्वार
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार में अंधेरा रखना अशुभ (Inauspicious) माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मुख्य द्वार का रंग ठीक न होना बेहद खराब माना जाता है. मुख्य द्वार का आकर्षक न होना भी गलत माना जाता है. अगर घर के मुख्य द्वार में गड़बड़ी है तो इससे घर के लोगों के जीवन में आने वाली सफलता के अवसर कम हो जाते हैं.
उपाय- मुख्य द्वार को साफ रखिए. रोशनी रखें. घर का दरवाजा अच्छी तरह से पेंट हो.


2. घर के चित्र
घर में लगे हुए चित्र अगर खराब, टूटे-फूटे या गंदे हैं तो वास्तु के अनुसार इसे काफी अशुभ माना जाता है. घर के चित्रों पर धूल जमा होना भी सही नहीं माना जाता. एकसाथ बहुत सारे चित्रों का लगा होना या चित्र खराब हो रहे हैं तो इससे घर में वाद विवाद ज्यादा होता है. रिश्तों में खटास आती है.
उपाय- घर के चित्रों को हमेशा ठीक और साफ रखिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

3. घर में अव्यवस्था
घर में कपड़ों और जूते-चप्पलों को इधर उधर फेंक देना. जूतों और कपड़ों की अलमारी को अव्यवस्थित रखने से धन की बर्बादी होती है. करियर में उतार चढ़ाव भी आता है.
उपाय- घर को जितना ज्यादा व्यवस्थित रखेंगे, करियर उतना ज्यादा बेहतर होगा.

4. पानी संबंधित समस्या
घर में पानी की बर्बादी करना, घर की टोटियों से अनावश्यक पानी का बहना, जरूरत से ज्यादा पानी का प्रयोग करना गलत माना जाता है. इससे सेहत की समस्याएं लगी रहती हैं, मानसिक रूप से कमजोरी आती है.
उपाय- घर में पानी का सही प्रयोग करने से घर की आर्थिक स्थिति सही रहती है और सेहत भी सही रहेगी.

5. अनुपयोगी सामान
घर में पुराने कपड़े जूते रखना. पुरानी अनुपयोगी चीजों को घर में जमा करने से राहु की स्थिति खराब होती है. घर में बीमारियां और चिताएं बढ़ती हैं.
उपाय- घर से अनुपयोगी चीजों को हटा दीजिए. घर का वास्तु सही रहेगा.

6. घर का प्रकाश
घर में सब जगह पर प्रकाश की व्यवस्था न होना अच्छा नहीं हैं. फ्यूज बल्ब और फ्यूज ट्यूब लाइट का होना भी घर के वास्तु के लिए अशुभ माना जाता है. बिजली के खराब उपकरणों के घर में होने से तनाव की स्थिति उत्पन्न होने लगती है. मानसिक चिताएं बढ़ने लगती हैं. आर्थिक समस्या उत्पन्न होती हैं.
उपाय- घर में पूरी तरह से प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए और अगर सूर्य का प्रकाश घर में आ रहा है तो वो सबसे बढ़िया उपाय है. इससे घर की सभी आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएंगी.

7. घर के अन्य दरवाजे
घर के दरवाजों का सही तरिके से ना खुलना, ना बंद होना वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता. घर के दरवाजों का जोर-जोर से आवाज करना भी अशुभ माना जाता है. इससे घर में झगड़े होते हैं और आपसी रिश्तों में मन-मुटाव आएगा.
उपाय- घर के मुख्य द्वार का खास ख्याल रखना है लेकिन अन्य दरवाजों का भी ध्यान रखें.

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इस पर किसी भी प्रकार का दावा नही करतें हैं ।

Share:

Next Post

पीटी उषा पहली महिला अध्यक्ष बनीं आईओए की

Sat Dec 10 , 2022
नई दिल्ली । महान एथलीट (Great Athlete) पीटी उषा (PT Usha) शनिवार को आधिकारिक रूप से (Officially) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष बन गईं (Became First Woman President) । कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता उषा को शीर्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बता दें, चुनाव सुप्रीम कोर्ट […]