• img-fluid

    PC या कंप्यूटर में फास्ट ब्राउजिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • August 13, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आजकल अधिकतर लोग काम के लिए पीसी या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल (Use of PC or computer) करते हैं। ऐसे में आप जिस भी ब्राउजर का यूज (Browser use) करते हैं, उसमें काफी संख्या में जानकारी स्टोर होती है। आपने ब्राउजर (Browser) में किन वेबसाइट (Website.) पर गए हैं, आपने क्या-क्या डाउनलोड (download .) किया है। साथ ही आपके पासवर्ड (Password) की जानकारी और काफी कुछ ब्राउजर में सेव होता है। ऐसे में अगर आप नियमित तौर पर अपने ब्राउजर को साफ नहीं करेंगे तो आपका पीसी या कंप्यूटर धीमा हो जाएगा।


    पीसी या कंप्यूटर में मिलेगी फास्ट ब्राउजिंग
    समय-समय पर पीसी या कंप्यूटर की हिस्ट्री, ब्राउजर डेटा, कैशे, कुकीज और कई बेवजह की फाइल्स भी सिस्टम में अतिरिक्त जगह घेर लेती हैं। ऐसे में इसका असर सीधे तोर पर सिस्टम के परफॉर्मेंस पर पड़ता है। इन सभी को नियमित समय पर डिलीट करने से पीसी और कंप्यूटर को काफी फायदा होता है।

    क्या होता है कुकीज, कैशे और हिस्ट्री
    इंटरनेट ब्राइजिंग के दौरान जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो पेज खुलने के बाद एक पॉपअप नोटिफिकेशन आती है, जो आपसे कुकीज स्वीकार करने का अनुरोध करता है। ये कुकीज आपके डिवाइस की स्टोरेज कम कर देती है। कुकीज यूजर्स की जानकारी को एक तरह से सुरक्षित रख लेता है, ताकि यूजर कभी दोबारा आए तो उसका एक्सपीरियंस बेहतर हो।

    वहीं, कैशे का मतलब है कि आप जिन भी वेबसाइट पर गए, वहां की फोटो को सेव कर लेता है। ताकि यूजर्स के अगली बार आने पर पेज के लोड को फास्ट किया जा सकें। इसके अलावा ब्राउजिंग हिस्ट्री वो होती है, जहां पर यूजर्स पिछले कुछ समय में गया था। आप किन वेबसाइट्स पर गए, इसकी जानकारी को आप चाहे तो प्राइवेट भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी निजी जानकारियां सुरक्षित हो जाती हैं।

    ब्राउजर से कुकीज, कैशे और हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें
    – सबसे पहले अपने पीसी या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
    – इसके बाद ऊपर की ओर दाई तरफ तीन डॉट पर क्लिक करें।
    – फिर मोर टूल्स में जाकर क्लीयर ब्राउजिंग डेटा पर क्लिक करें।
    – वहां पर कुछ बॉक्स को सेलेक्ट करें, जैसे ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोडिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा।
    – आप ब्राउजर की बेसिक सेटिंग में भी जा सकते हैं। आप समय सीमा में बॉक्स में जाकर ऑल टाइम को सेलेक्ट करें।
    – अंत में आप क्लीयर डेटा बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

    अगर आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करते हैं तो सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पीसी और कंप्यूटर अच्छे तरीके से काम करेगा। साथ ही पहले से ज्यादा फास्ट भी हो जाएगा।

    Share:

    डायबिटीज के मरीजो के लिए फायदेमंद है इन चीजो का सेवन

    Tue Aug 13 , 2024
    डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसमें खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। यह बीमारी रक्त में शर्करा स्तर के बढ़ने से होती है। वहीं, अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन नहीं निकलता है। जब शरीर में ग्लूकोज का स्तर उच्च हो जाता है तो उसे हाइपरग्लाइसीमिया कहते हैं। जबकि ग्लूकोज के निम्न स्तर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved