img-fluid

सस्ती होंगी खाने-पीने की चीजें, नीचे आएगी महंगाई; RBI ने जताया ये अनुमान

June 06, 2025

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर (Global Level) पर अस्थिर हालातों के बीच भारत (India) दुनिया की सबसे तेजी से ग्रोथ (Growing) करने वाली अर्थव्यवस्था (Economy) बना हुआ है. इस लक्ष्य को फोकस में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को जब मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक के फैसलों की जानकारी दी, तो देश में महंगाई (Inflation) के और नीचे आने, साथ ही डोमेस्टिक जीडीपी ग्रोथ (Domestic GDP Growth) को मजबूत बनाने का अनुमान जताया.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) ने अपने बयान में कहा कि नीति के तौर पर कीमत नियंत्रण और जीडीपी ग्रोथ के बीच कोई टसल नहीं. मानसून की स्थिति इस साल ठीक रहने का अनुमान है, जिससे कीमतें नियंत्रण में रहेंगी. वहीं वैश्विक हालात नाजुक हैं, इसलिए डोमेस्टिक जीडीपी ग्रोथ पर भी फोकस बना हुआ है. भारत में राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ प्राइस और ग्रोथ स्टेबिलिटी बनी हुई है.


भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 में देश के अंदर रिटेल महंगाई में और गिरावट आएगी. ये 3.7 प्रतिशत के स्तर पर रह सकती है, जबकि पहले ये अनुमान 4 प्रतिशत था. भारत सरकार ने भी आरबीआई को महंगाई को 4 प्रतिशत के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया है. वहीं केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ के स्तर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखा है. जीडीपी ग्रोथ को लेकर हालात पहले ही बेहतर बने हुए हैं. जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.4 प्रतिशत थी.

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, ”काफी तेजी से रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती के बाद अब मौद्रिक नीति में ग्रोथ को सपोर्ट करने सीमित गुंजाइश है. वैश्विक स्तर पर कमजोर इकोनॉमिक आउटलुक के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है ये निवेशकों को अपार अवसर प्रदान करती है. देश में शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Net FDI)में भले गिरावट आई है, इसके बावजूद भारत आकर्षक गंतव्य बना हुआ है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 691.5 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पीर है, जो 11 महीने से अधिक की आयात की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.”

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में चालू खाते का घाटा (कैड) कम रहा है. वहीं बैंको के नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को एक प्रतिशत घटाने का फैसला किया गया है. इससे बैंकों के पास 2.5 लाख करोड़ रुपये की नकदी बढ़ेगी, जो ग्रोथ बढ़ाने के काम आएगी.

Share:

  • आधार की तरह आपके घर की भी होगी यूनिक ID, क्या है DigiPin और कैसे मिलेगा आपको?

    Fri Jun 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । DigiPin यानी Digital Pin को हाल में ही लॉन्च(launched) किया है. डिपार्टमेंट(Department)ऑफ पोस्ट की ये सर्विस(service) कई मायनों में खास है और ये आपके पार्सल डिलीवरी एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल सकती है. मसलन आज आपको कोई पार्सल भेजना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग में ऐड्रेस देना हो, तो क्या करेंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved