इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नवलखा सौंदर्यीकरण के लिए अब तक 35 गुमटियां और शेड हटाए, एक दर्जन पक्के निर्माण बाकी


लेफ्ट टर्न का काम भी आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा, बड़े बाधक भी लोग खुद हटाने लगे
इंदौर।  नवलखा सौंदर्यीकरण (Navlakha Beautification) और लेफ्ट टर्न (Left Turn) चौड़े करने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) ने कई कब्जेधारियों (Occupants) और गुमटी मालिकों (Gumti Owners) को नोटिस दिए थे। इसके चलते अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने अपने कब्जे और गुमटियां हटा ली हैं। अभी एक दर्जन से ज्यादा पक्के निर्माण भी आसपास के क्षेत्रों में हंै, जिन्हें हटाने की कार्रवाई लोगों द्वारा खुद अपने स्तर पर हटाया जा रहा है।


नवलखा चौराहे (Navlakha Crossroads) के लिए नगर निगम (municipal Corporation)  ने सवा करोड़ की राशि से पूरे क्षेत्र में कई कार्य कराने की तैयारी कर ली है। लेफ्ट टर्न के लिए सबसे पहले कुछ विभागों की बाउंड्रीवॉल (Boundary Wall) हटवाकर नई बनाने का काम शुरू करवा दिया है। चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे, ताकि आए दिन होने वाली यातायात (Traffic) की बाधा समाप्त हो सके। इसके लिए 10 से 15 दिनों में लेफ्ट टर्न के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नवलखा चौराहे (Navlakha Crossroads)  पर अस्त-व्यस्त यातायात (Traffic) और सडक़ों तक बढ़े कब्जे के कारण बड़े वाहन फंसने के कारण यातायात जाम होता था। वहीं दूसरी ओर लेफ्ट टर्न सुगम नहीं होने के कारण यह स्थिति और ज्यादा विकट हो जाती थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब तक 35 से ज्यादा गुमटीधारियों और कब्जेधारियों ने अपने कब्जे हटा लिए हैं और यह सिलसिला जारी है। करीब एक दर्जन से ज्यादा पक्के निर्माण हैं, जिनमें कुछ मकानों की बाउंड्रीवॉल (Boundary Wall) और हिस्से बाधक बन रहे हैं। इन्हें नोटिस दिया गया था। अधिकारियों से चर्चा के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने खुद अपने बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए हैं। निगम का दावा है कि दो से तीन माह के अंतराल में चौराहे  (Crossroads) के सौंदर्यीकरण (Beautification) का काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

Share:

Next Post

अमेरिका दौरे पर गए PM Modi से Rakhi Sawant ने की अजीब डिमांड, देखें वीडियो

Sat Sep 25 , 2021
मुंबई: राखी सावंत (Rakhi Sawant) कब क्या बोलेंगी, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. एक बार फिर से उनका बेवाक अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बार उन्होंने किसी को निशाना नहीं बनाया है, बल्कि अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से एक डिमांड की है. दरअसल, एक […]