इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहली बार 38 डिग्री के आगे निकला पारा कल 39 तक पहुंचने का अनुमान

इंदौर। शहर (City) में गर्मी का असर बढऩे लगा है। कल पहली बार दिन का तापमान 38 डिग्री के आगे निकला। हालांकि शाम से बादल छाने के कारण रात के तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार आज भी कल जैसा ही मौसम रहेगा, वहीं कल तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। इसके साथ ही एक बार फिर शहर पर बादलों को डेरा भी नजर आ सकता है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान कल दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा, जो सामान्य लेकिन परसों की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। यह इस मौसम का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान था, वहीं रात का न्यूनतन तापमान 22.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.5 डिग्री कम था। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 17 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार आज भी तापमान 38 डिग्री तक जाने का अनुमान है, वहीं कल इसमें और बढ़ोतरी होगी और यह 39 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन इसके 40 डिग्री तक जाने में काफी समय लगेगा और माह के आखिरी सप्ताह में यह तापमान देखने को मिलेगा।

Share:

Next Post

सऊदी की तेल उत्पादन में कटौती की योजना से भारत पर पड़ेगा बोझ, इस साल की दूसरी छमाही में बाजार होंगे तंग

Wed Apr 12 , 2023
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के कार्यकारी निदेशक फातिह बिरोल (Fatih Birol) ने संभावना जताई है कि सऊदी अरब, रूस और पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा तेल उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद भारत का तेल आयात खर्च साल की दूसरी छमाही में बढ़ सकती है। इस साल की दूसरी छमाही […]