इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लगातार तीसरी रात भी पारा 10 डिग्री के नीचे, कश्मीरी हवाओं से ठिठुरा शहर

  • दिन का पारा बढ़ा, फिर भी धूप में सता रही ठंड

इंदौर। शहर में ठंड ने डेरा जमा लिया है। कल लगातार तीसरी रात भी पारा 10 डिग्री के नीचे जमा रहा। कश्मीर की ओर से आ रही हवाओं के कारण पूरा शहर ठंड की गिरफ्त में कांप रहा है। कल दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन फिर भी ठंडी हवाएं धूप पर भारी पड़ती नजर आईं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। इस दौरान उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 17 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


आज भी सताएगी ठंड, कल से मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और उस ओर से ही आ रही हवाओं के कारण शहर का तापमान गिरा हुआ है। आज भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है और रात का पारा 10 डिग्री के नीचे ही रहेगा। वहीं कल से इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो लगातार जारी रहेगी। इससे आने वाले दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।

Share:

Next Post

संवरेगा एयरपोर्ट का VIP लाउंज

Tue Jan 23 , 2024
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए टेंडर इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल का वीआईपी लाउंज जल्द ही और भी वीआईपी होगा। एयरपोर्ट प्रबंधन इसे संवारने जा रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इस पर करीब 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर 2012 में नया टर्मिनल […]