इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में लगातार दूसरी रात भी पारा 10 डिग्री से नीचे, ठंडी हवाओं ने कंपकंपाया

– कल रहा मौसम का पहला कोल्ड-डे
– अगले कुछ दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं

इंदौर। शहर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। कल दिन में तापमान में गिरावट के बाद मौसम विभाग ने कोल्ड-डे, यानी शीतल दिन घोषित किया। यह इंदौर का इस मौसम का पहला कोल्ड-डे था। वहीं रात को भी तीखी ठंड ने सताया। कल लगातार दूसरी रात पारा 10 डिग्री के नीचे रहा। ठंड के सामने दिन में धूप और रात को अलाव भी बेअसर साबित हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही माहौल रहेगा और ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.2 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.6 डिग्री ज्यादा था। हालांकि सीजन में यह दूसरी बार 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी रही। हवा की अधिकतम रफ्तार 18 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

कब होता है कोल्ड-डे
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जब रात का तापमान 10 डिग्री से कम हो और दिन का तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री तक कम हो तो कोल्ड-डे माना जाता है। इसी आधार पर कल कोल्ड-डे घोषित किया गया। वहीं दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या उससे कम होने पर सीवर कोल्ड-डे या अतिशीतल दिन घोषित किया जाता है।

हिमालय से आ रही हैं हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में उत्तरी हवाएं आ रही हैं। ये हवाएं हिमालय की बर्फीली पहाडिय़ों से टकराकर आने के कारण काफी ठंडी हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात का तापमान 9 डिग्री के करीब ही रहने के आसार हैं और अगली तीन रातों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इसके बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Share:

Next Post

लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर के बीच बिछेगी तीसरी लाइन

Mon Jan 22 , 2024
दोहरीकरण प्रोजेक्ट में जोडऩे का है लक्ष्य इंदौर। पश्चिम रेलवे लक्ष्मीबाई नगर से इंदौर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम कर रहा है। यह काम रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत अतिरिक्त रूप से जोडऩे की तैयारी है। तीसरी लाइन बिछने से इंदौर से लक्ष्मीबाई नगर के बीच भविष्य में […]