विदेश

Ford Motor भारत से कारोबार समेटकर अमेरिका में लगा रहा 4 नए प्लांट

नई दिल्ली। भारत (India) से कारोबार समेटने (wrap up business) के चंद दिन बाद ही फोर्ड मोटर (Ford Motor) ने बड़ा ऐलान किया है. एक तरह फोर्ड का कारोबार भारत में बंद (Ford’s business closed in India) होने से करीब 4000 लोग बेरोजगार (about 4000 people unemployed) होने वाले हैं. वहीं कंपनी ने अब अमेरिका में बड़ा निवेश (big investment in America) करने का फैसला किया है.
फोर्ड मोटर (Ford Motor) ने ऐलान किया है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन(electric vehicle production) पैमाने और क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका में 11.4 अरब डॉलर (करीब 84,614 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा. कंपनी की मानें तो इस निवेश से लगभग 11,000 नई नौकरियां पैदा होंगी.


फोर्ड ने कहना है कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कंपनी अमेरिका में चार नए प्लांट लगाने की तैयारी में है. कंपनी का अब ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है, और इन प्लांटों में इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किए जाएंगे. खासकर इसमें इलेक्ट्रिक ट्रक और बैट्री बनाए जाएंगे.
फोर्ड मोटर ने अपने दक्षिण कोरियाई पार्टनर एसके इनोवेशन (South Korean partner SK Innovation) के साथ मिलकर इन चार प्लांटों को विस्तार देगा. कंपनी ईवी योजनाओं को और आगे बढाने के मकसद से यह निवेश कर रही है. कुल 11.4 अरब डॉलर के निवेश में फोर्ड मोटर 7 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. जबकि बाकी फंड एसके इनोवेशन के तरफ से आएंगे.
फोर्ड का कहना है कि इस निवेश से कंपनी के अपने 118 साल के इतिहास में ‘सबसे बड़ा, सबसे उन्नत, सबसे कुशल ऑटो उत्पादन परिसर’ होंगे. एक ओर भारत में कारोबार समेटना. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका में इतना बड़ा निवेश का फैसला हैरान करता है.
गौरतलब है कि फोर्ड कंपनी ने बढ़ते नुकसान का हवाला देकर भारत में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. भारत में Ford Motor कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज बंद करने के फैसले से चेन्नई से 35 किलोमीटर दूर मराईमलाईनगर और गुजरात के साणंद में फोर्ड के कारखानों में काम करने वाले लगभग 4,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.

Share:

Next Post

चीन ने फिर की उकसाने की कोशिश, उत्तराखंड के बाराहोती इलाके में घुसपैठ, कुछ घंटे बाद लौटे

Wed Sep 29 , 2021
नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. अब उत्तराखंड के बाराहोती (Barahoti) इलाके में उकसाने की हरकत की है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के करीब 100 जवानों ने पिछले महीने उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में एलएसी का उल्लंघन किया था. चीनी सैनिक […]