बड़ी खबर व्‍यापार

पांचवें हफ्ते 2.91 अरब डॉलर बढ़कर विदेशी मुद्रा भंडार 564.1 अरब डॉलर हुआ

नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर राहत देने वाली खबर है। लगातार पांचवें हफ्ते (fifth week in a row) विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी (increase foreign exchange reserves) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 2.91 अरब डॉलर ($ 2.91 billion increased) बढ़कर 564.06 अरब डॉलर ($ 564.06 billion) पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 2.91 अरब डॉलर उछलकर 564.06 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले हफ्ते 2 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 11 अरब डॉलर बढ़कर 561.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। हालांकि, अक्टूबर, 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा का अहम घटक विदेशी मुद्रा अस्थियां (एफसीए) भी 3.141 अरब डॉलर बढ़कर 500.125 अरब डॉलर हो गई है, जबकि पिछले हफ्ते यह 9.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 496.98 अरब डॉलर था। हालांकि, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य पिछले हफ्ते 29.6 करोड़ डॉलर घटकर 40.729 अरब डॉलर रह गया है।

इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.106 अरब डॉलर हो गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 20 लाख डॉलर बढ़कर 5.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। दरअसल चुनौतिपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच आरबीआई को रुपये में गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करना पड़ा था। इस वजह से देश के मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अब KRK ने करण जौहर को मानसिक रुप से बीमार बताया

Sat Dec 17 , 2022
अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान (rashid khan) उर्फ़ केआरके (KRK) ने फिल्ममेकर करण जौहर पर एक बार फिर से निशाना साधा है। इतना ही नहीं केआरके ने तो करण जोहर (Karan Johar) को दिमागी रुप से बीमार तक […]