बड़ी खबर

30 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. 16 जगह करेंगे ब्लास्ट… तमिलनाडु में धमकी भरी चिट्ठी, भारत में PFI के प्लान ‘2047’ का खुलासा

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई(Banned Organization PFI) के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पीएफआई की अबतक की सबसे बड़ी साजिश (conspiracy) का खुलासा हुआ है. जांच अधिकारियों ने दावा किया है कि पीएफआई और इसके सहयोगी संगठन असल में, देश में हिंसा भड़काने (incite violence) की साजिश रच रहे थे. इतना ही नही तमिलनाडु में कई जगहों पर इसके कार्यकर्ता पेट्रोल बम से धमाके की साजिश में थे. पीएफआई के कार्यकर्ता तो हाई कोर्ट के जजों और वरिष्ठ अधिकारियों (senior officers) को निशाना बनाने की भी साजिश रची थी. संगठन के परिसर से छापेमारी के दौरान कथित रूप से 2047 के लिए तैयार किए गए प्लान एजेंसियों के हाथ आए हैं, जिससे कई खुलासे हुए हैं. अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि पीएफआई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों (PFI Anti-National Activities) में युवाओं को शामिल करने के लिए सोशल मीडिया का बड़े स्तर पर इस्तेमाल कर रहा था और इसके एक मॉड्यूल ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पहाड़ी इलाके वट्टक्कनल में आने वाले विदेशियों, खासकर यहूदियों पर हमला करने की तैयारी भी कर ली थी. हालांकि रेड के बाद कई राज्यों में पीएफआई के कई कार्यालयों को सील कर दिया गया है और संगठन द्वारा की जाने वाली लेनदेन पर रोक लगा दी गई है.

 

2. पाकिस्तान के फाउंडेशन की मांग, भगत सिंह को सम्मानित करे भारत और पाक सरकार

पाकिस्तान में एक गैर-लाभकारी संस्था ने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) से स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Freedom Fighter Bhagat Singh) को उपमहाद्वीप के लोगों के लिए उनकी बहादुरी और बलिदान के सम्मान में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने की अरपील की। भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय के परिसर में भगत सिंह की जयंती मनाई। भगत सिंह और उनके साथी साथियों शिवराम हरि राजगुरु और सुखदेव के समर्थन में नारेबाजी के बीच वकीलों के समुदाय ने केक काटा। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भारतीय और पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों से भगत सिंह को उपमहाद्वीप के लोगों के लिए उनकी बहादुरी और बलिदान के सम्मान में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने का आग्रह किया।

 

3. PM मोदी ने तीसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत और सुविधाओं के बारे में

देश को आज तीसरी स्वेदश निर्मित हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को गांधीनगर स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच दौड़ेगी। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे राज्यमंत्री दर्शना जरदोष भी उपस्थित रहे। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। बता दें कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर चली थी। वहीं, दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता, कटरा रूट पर चलाई गई थी। तीसरी वंदे भारत ट्रेन पहले की वंदे भारत ट्रेनों से अलग होगी। इस नई ट्रेन में यात्री सुविधाओं को देखते हुए कई तरह के परिवर्तन किए गए हैं। नई ट्रेन में कोविड को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं।

 


 

4. एलिजाबेथ के बाद बदली गई ब्रिटेन की करेंसी, देखें किंग चार्ल्स वाले सिक्के

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth in Britain) की मौत के बाद शाही राजपाट संभाल रहे उन्हें बेटे किंग चार्ल्स की तस्वीर वाले सिक्कों की पहली झलक सामने आई है. किंग चार्ल्स की छवि को प्रदर्शित करने वाले पहले ब्रिटिश सिक्कों का अनावरण रॉयल मिंट द्वारा किया गया है, जिसमें परंपरा के अनुसार दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के विपरीत दिशा में नए सम्राट की तस्वीर है. ब्रिटेन में 50 पेंस ($ 0.55) के नए सिक्कों पर किंग चार्ल्स की छवि दिखाई देगी, जो आने वाले महीनों में प्रयोग में आना शुरू हो जाएंगे. साथ ही 5 पाउंड के एक स्मारक सिक्के पर भी किंग चार्ल्स की तस्वीर होगी, जिसमें विपरीत तरफ एलिजाबेथ की दो नई तस्वीरें भी होंगी. सिक्कों पर अपने पूर्ववर्ती राजा या रानी की तस्वीर होने की प्रथा ओलिवर क्रॉमवेल के 10 साल के गणतंत्र के बाद 1660 में फिर बहाल की गई राजशाही के बाद शुरू हुई थी.

 

5. अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हुए दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खरगे भरेंगे नामांकन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (National President of Congress) की रेस से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बाहर (Digvijay Singh out) हो गए हैं। दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि वह नामांकन नहीं भरेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे नामांकन भरेंगे। वह उनके प्रस्तावक बनेंगे। जबकि इससे पूर्व गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने नामांकन भरने की बात कही थी। दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है और काम करता रहूंगा। मैं तीन बातों पर कभी समझौता नहीं करता हूं। दलित, आदिवासी और गरीब का पक्ष। दूसरा सांम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले से और तीसरा मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ है। मैंने इससे कभी समझौता नहीं किया। खरगे जी मेरे नेता हैं। मुझसे सीनियर हैं। मैंने गुरुवार को उनसे मुलाकात की, उन्होंने कहा कि मैं फॉर्म नहीं भरुंगा। इसके बाद मैंने नामांकन भरने की बात कही। आज मीडिया के माध्यम से उनके फॉर्म भरने की बात का पता चला। मैंने उनसे मुलाकात की। अब उनका इरादा फॉर्म भरने का है। इसलिए मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा।

 

6. सेंट्रल विस्टा में शेरों के मुंह खुले रहेंगे; सुप्रीम कोर्ट की मुहर, कहा- कुछ भी गलत नहीं

सेंट्रल विस्टा यानी नए संसद भवन (new parliament building) में लगे खुले मुंह वाले शेरों के राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है और कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. शेरों की प्रतिमा के डिजाइन को सही करने की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह प्रतिमा किसी भी तरह राष्ट्रीय प्रतीक कानून के विपरीत नहीं है. इस तरह सेंट्रल विस्टा में शेरों के मुंह खुले रहेंगे. नए संसद भवन में खुले मुंह वाले शेरों के राष्ट्रीय प्रतीक के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंट्रल विस्टा में किसी कानून का उल्लंघन नहीं है. जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने याचिकाकर्ता को कहा कि क्या आप ये तय करेंगे कि कैसे प्रतीक हों? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप इनको जैसे देखेंगे वैसा ही दिखेगा. ये देखने वाले के विवेक पर निर्भर करता है.

 


 

7. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: नामांकन दायर कर शशि थरूर ने भरी हुंकार, कहा- मेरे पास विजन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने नामांकन दाखिल (Shashi Tharoor filing nomination) कर दिया. अब माना जा रहा है कि शशि थरूर का सीधा मुकाबला गांधी परिवार के पसंदीदा कैंडिडेट माने जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे से होगा. नामांकन दायर करने के बाद शशि थरूर ने कहा कि मेरे पास कांग्रेस के लिए विजन है, जिसे मैं सभी प्रतिनिधियों को भेजूंगा. हम सभी का समर्थन भी मांगेंगे. मैं यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज बनने के लिए चुनाव लड़ने जा रहा हूं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने नोटबंदी, ऐतिहासिक बेरोजगारी, मंहगाई का जिक्र कर कहा कि हमने देखा है कि हमारे देश में चीजें वास्तव में ठीक से काम नहीं कर रही हैं. कांग्रेस को बदलाव लाने वाली पार्टी होनी चाहिए.

 

8. रूस को लेकर मतभेदों के बावजूद G20 समिट के लिए इंडोनेशिया का समर्थन करेगा भारत

भारत ने आगामी जी20 शिखर सम्मेलन (India’s upcoming G20 summit) के लिए इंडोनेशिया को अपना पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है। भारत ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब यूक्रेन पर रूसी अटैक के बाद से समूह के भीतर मतभेद खुलकर सामने आए हैं। जी20 समिट के लिए इंडोनेशिया का समर्थन करने की जानकारी भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने दी। बता दें कि अमिताभ कांत ने 26-29 सितंबर के दौरान योग्याकार्ता में आयोजित इंडोनेशिया की जी20 अध्यक्षता के तहत तीसरी जी20 शेरपा बैठक में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “वार्ता के दौरान, अमिताभ कांत ने नवंबर 2022 में आगामी G20 बाली समिट के लिए सार्थक इंडोनेशियाई अध्यक्षता का समर्थन किया और प्रयासों के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।” विभिन्न देशों के समकक्षों के साथ G20 शेरपा बैठक में मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई। इस दौरान, अमिताभ कांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 सितंबर के बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, “आज का युग युद्ध का नहीं है [और] कूटनीति और संवाद वो चीजें हैं जिसे दुनिया को अपनाना चाहिए।”

 


 

9. काबुल के एक स्कूल में आत्मघाती बम धमाका, कम से कम 100 बच्चों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान शासन (Taliban regime) के बाद से बम धमाकों की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी काबुल में एक स्कूल में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 100 बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान मानवीय संवेदनाओं ने हिला कर रख दिया। स्कूल के आस-पास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं हाथ पड़ें थे कहीं पैर। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ। एक स्थानीय पत्रकार, बिलाल सरवरी ने इस हमले पर ट्वीट किया, “हमने अब तक अपने छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। कक्षा खचाखच भरी थी। वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे।”

 

10. IIM इंदौर में स्वच्छता के भी होंगे कोर्सेस

IIM इंदौर को केंद्र सरकार (Central government) ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (excellence) शुरू करने के लिए 19.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। यह सेंटर न केवल नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, अफसरों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा, बल्कि स्वच्छता से जुड़े स्टार्टअप्स को मेंटोरशिप भी प्रदान करेगा। IIT इंदौर इन स्टार्टअप्स को जरूरी टेक्नोलॉजी सपोर्ट प्रदान करेगा। IIM इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Director Prof. Himanshu Rai) और आवास एवं शहरी मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही सचिव मनोज जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रो. हिमांशु राय ने ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में कहा कि यह 19.5 करोड़ रुपये का अनुदान इस सेंटर को स्थापित करने के लिए दिया गया है। इस पर हमने मार्च 2021 में काम शुरू किया था।

Share:

Next Post

अंकिता भंडारी हत्याकांड में SIT के हाथ लगा बड़ा सुराग, अब होंगे कई खुलासे

Fri Sep 30 , 2022
ऋषिकेश: ऋषिकेश के वनतारा रिसॉर्ट (Vantara Resort in Rishikesh) की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) हत्याकांड मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के हाथ बड़े सुराग लगे हैं. बताया जा रहा है कि चिल्ला बैराज पर जिस स्थान पर अंकिता का शव (Ankita’s body) बरामद हुआ, एसआईटी को वहां से एक मोबाइल हाथ लगा है. माना […]