बड़ी खबर

विदेश में भी दिखा भारतीय संस्कृति का दम, पोलैंड की लाइब्रेरी की दीवार पर उपनिषद के छंद

नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पोलैंड के एक पुस्तकालय की दीवार पर उपनिषद के छंद लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं. पोलैंड में स्थित भारतीय एम्बेसी ने ट्विटर पर University of Warsaw के पुस्तकालय की दीवार पर हिंदू दर्शन के वैदिक संस्कृत लेख की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कितना प्यारा नजारा है’.


‘ये हिंदू धर्म की नींव बनाते हैं’
पोलैंड में स्थित भारतीय एम्बेसी (Indian Embassy in Poland) के आधिकारिक हैंडल से आगे लिखा गया, ‘यह University of Warsaw के पुस्तकालय की एक दीवार है, जिस पर उपनिषद के छंद उकेरे गए हैं. उपनिषद हिंदू दर्शन के वैदिक संस्कृत के मूलपाठ हैं, जो हिंदू धर्म का आधार हैं’.

भारतीयों के लिए गर्व की बात
University of Warsaw की यह तस्वीर भारतीयों को गर्व का अनुभव करा रही है. तमाम यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. सवाल कर रहे हैं कि ‘जब दुनिया हिंदू धर्म को अपना रही है, हम भारतीय पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं.’ असल में, उपनिषद हिंदू धर्म के सबसे पुराने ग्रंथ हैं. उपनिषदों को आमतौर पर वेदांत के रूप में जाना जाता है.

Share:

Next Post

केंद्र सरकार बना रही एक ऑनलाइन एप, सड़क हादसों में मिलेगा शीघ्र मुआवजा

Fri Aug 6 , 2021
नई दिल्‍ली । सड़क हादसों (road accidents) में पीड़ितों के मुआवजे के मामलों के त्वरित निपटान को सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफार्म (online platform) शुरू किया जाएगा। इसमें पीड़ितों, पंचाटों, पुलिस और बीमा कंपनियों को एकसाथ जोड़ा जाएगा। देश की सभी 26 बीमा कंपनियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के विचार पर सहमति व्यक्त […]