बड़ी खबर

गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट पर आया विदेश मंत्रालय का बयान

नई दिल्ली: गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में शनिवार की रात विदेशी छात्रों से हुई मारपीट को विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान में लिया है. रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कल अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई है. राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. बयान में आगे कहा गया है कि शनिवार को हुई झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हुए थे. उनमें से एक छात्र को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मामले को लेकर विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है.

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जी एस मलिक के मुताबिक, ये पूरा विवाद कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ था. कुछ लोगों ने विदेशी छात्रों के नमाज पढ़ने का विरोध किया था जिसके बाद दो गुटों में संघर्ष की स्थिति बन गई. दो घायल छात्रों में से एक तजाकिस्तान और दूसरा श्रीलंका का है. रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्टल में विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में सात लोगों की पहचान कर ली गई है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड डायस्पोरा के को-ऑर्डिनेटर को हटाया गया
रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी छात्रों का हॉस्टल परिसर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड डायस्पोरा के कार्यक्षेत्र में आता है. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड डायस्पोरा के को-ऑर्डिनेटर को हटा दिया गया है. इसके अलावा विदेशी छात्र अभी जिस हॉस्टल में रह रहे हैं उन्हें नए हॉस्टल में शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल हॉस्टल कैंपस में प्रवेश करने वालों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है. साथ ही सुरक्षा कर्मचारी होने के बावजूद हमले की घटना सामने आने पर सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ भी यूनिवर्सिटी द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

गृह राज्य मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना को लेकर सुबह मीटिंग भी बुलाई थी. उन्होंने DG और CP को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं.

हॉस्टल में रहने वाले विदेशी छात्रों का कहना है कि हम यहां पढ़ाई करने आते हैं. अगर यही हालत है तो सरकार वीजा न दे. पीड़ित छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के कमरों में घुसकर उनकी पिटाई की गई. लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाज़े, म्यूजिक सिस्टम में तोड़फोड़ की गई है. विदेशी छात्रों ने कहा कि हम यहां तमाम त्योहारों में हिस्सा लेते हैं, सब हमारे भाई ही है लेकिन ये उम्मीद नहीं थी.

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक के अनुसार, कैंपस में झगड़ा शुरू होने के बाद रात 10 बजकर 51 मिनट पर पुलिस को फोन किया गया और 10 बजकर 56 मिनट पर पुलिस की टीम पहुंची. राज्य के गृह मंत्री के आदेश पर घटना की जांच के लिये 9 टीमें बनाई गई हैं. 4 क्राइम ब्रांच और 5 DCP की टीम तैयार की गई है. उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. इस घटना को लेकर कई वीडियो सामने आई है जिसमें एक युवक को थप्पड़ भी मारा गया है. पुलिस अभी उसकी जांच कर रही है.

Share:

Next Post

यह लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी तक सीमित नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच है : कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Sun Mar 17 , 2024
मुंबई । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कहा कि यह लड़ाई (This Fight) कांग्रेस और बीजेपी तक सीमित नहीं (Is Not limited to Congress and BJP), बल्कि दो विचारधाराओं के बीच है (But between Two Ideologies) । एक विचारधारा मूलत: सत्ता के केंद्रीकरण में विश्वास करती है और दूसरी ‘शिव की […]