देश

घाटी में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख और उमर अब्दुल्ला फिर नजरबंद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन ने फिर नजरबंद कर दिया है।
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें और उनके पिता को बिना कारण बताए और बिना जानकारी दिए ही को एक कमरे में नजरबंद कर लिया गया है।


हमारी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हमें किसी और से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उमर ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र के निर्देश पर जम्मू प्रशासन लगातार परेशान कर रहा है। सिर्फ मुझे और मेरे पिता को ही नहीं, मेरी बहन और उनके बच्चों को भी नजरबंद करके रखा है। आज हम पुलवामा (Pulwama) के शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले थे, लेकिन हमें नजरबंद कर वहां जाने से भी रोक दिया गया है और हमारे घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को नेताओं के पहुंचने से अशांति फैलने की आशंका के चलते नजरबंद किया गया है।

 

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : गोवा ने चेन्नइयन के साथ खेला ड्रा, बांटे अंक

Sun Feb 14 , 2021
चेन्नइयन एफसी जैकब सिल्वेस्टर के 13वें और चांग्ते के 60वें मिनट में किए गए गोल की मदद से इंजुरी टाइम तक 2-1 से आगे थी। लेकिन सुपर सब इशान पंडिता ने एक बार फिर से इंजुरी टाइम में बतौर सब्सीटयूट अपना चौथा गोल करते हुए गोवा को 2-2 की बराबरी दिला दी। गोवा के लिए […]