भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ करेंगे वर्चुअल रैली, युवाओं को करेंगे संबोधित

भोपाल। मध्य प्रदेश के होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस एक बार फिर उसे हथियाने के लिए किसानों, महिला सुरक्षा के साथ युवाओं को भी साधने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार 20 अगस्त को युवाओं के साथ संवाद करेंगे। कमलनाथ युवाओं की वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को युवाओं को सरकारी नौकरियां देने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। कमलनाथ ने मंगलवार देर शाम ट्वीट कर अपने कार्यकाल में युवाओं के लिए किए गए कामों का जिक्र किया था। लेकिन अब युवाओं को सीधे साधने के लिए कमलनाथ गुरुवार को युवा संवाद कार्यक्रम के तहत वर्चुअल सभा को संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शाम 4 बजे से किया जाएगा। कांग्रेस सरकार में युवाओं के लिए किए गए काम की जानकारी साझा करेंगे।
Share:

Next Post

टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद के प्रयोग से सबसे लंबे प्रारूप की पवित्रता खत्म हो जाएगी : मिस्बाह

Wed Aug 19 , 2020
साउथैम्पटन। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने कहा है कि वह टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद के प्रयोग के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि यह सबसे लंबे प्रारूप की पवित्रता को खत्म कर देगा। मिस्बाह ने यह भी कहा कि ज्यादातर लोग लाल गेंद से पारंपरिक रूप से खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट को देखना […]