भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र

  • छिंदवाड़ा जिले की 16 सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण करने की रखी मांग

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने छिंदवाड़ा नगर के नागरिकों व जिले की चौरई, अमरवाड़ा, जामई, छिंदवाड़ा नगर व ग्रामीण क्षेत्र व परासिया विधानसभा के नागरिकों की मांग पर अपने-अपने क्षेत्र में नई सड़कें व पुरानी सड़कों के नवीनीकरण की मांग की है। जिले की जनता को नियमित तौर पर आवागमन में हो रही असुविधा व सड़कों की आवश्यकता पर विशेष गौर करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र के लोक निर्माण व कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री गोपाल भार्गव को तत्काल पत्र प्रेषित कर नागरिकों द्वारा सुझाए गए 16 मार्गों के तत्काल निर्माण व नवीनीकरण की मांग की है।



चौरई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांद- जमतारा वाया मोहगांव मार्ग लम्बाई 23 किमी, अमरवाड़ा के ग्राम लोटिया से झिरपानी 7 किमी, भैंसा से मोहिनीघाट 7 किमी, जुन्नारदेव के सांगाखेड़ा मुख्य मार्ग से बारहचौगारी 3 किमी. कोकट से लोधीखेड़ा 1.5 किमी, नवेगांव से खारजिंदा 2.0 किमी, व ईटावा से आमढ़ाना। भाजीपानी से जैतपुर 8 किमी, रानीकामथ से चिमनढाना से रिंग रोड 8 किमी, परासिया विधानसभा के नेहरिया से उरधनढ़ाना 4 किमी,कन्हरगांव से मुजावर रैयत 6 किमी, शंकरपुर से झुर्रे 6 किमी सड़क निर्माण की मांग की है। बैतूल रोड से मूलताई, कन्हरगांव, बहेडिया 4 किमी, पिंडरिया से धगाडिय़ा 2 किमी, रोहनाकला से पुरापायली 4 किमी व अजुर्नवाड़ी से सिवलालढ़ाना-बेजेपानी-कुकड़ाचिमन, धौलपुर 5 किमी सड़क निर्माण की मांग की है।

Share:

Next Post

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर से आबाद हुए बायसन

Fri Mar 4 , 2022
कभी खत्म हो चुके थे बायसन, 12 साल पहले शुरू किया गया था संरक्षण का प्रयास भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कभी खत्म हो चुके बायसन (जंगली भैंसा) एक बार फिर इसे गुलजार कर रहे हैं। यह सफलता इंट्रोडक्शन आफ गौर इन बांधवगढ़ नाम के प्रयास से मिली। 12 साल पहले […]