विदेश

पूर्व विदेश मंत्री ने भारतीय सैनिकों को लेकर राष्ट्रपति मुइज्जू के दावों को बताया झूठ, कही बड़ी बात

नई दिल्ली। मालदीव (maldives) के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (abdulla shahid) ने शनिवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammed Muizzu) पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने भारतीय सैनिकों (indian soldiers) को लेकर जो दावा किया था, वह उनके झूठ की कड़ी में एक नया झूठ था। पूर्व विदेश मंत्री ने दावा किया कि मालदीव में कोई हथियारबंद भारतीय सैनिक तैनात नहीं है।

अब्दुल्ला शाहिद ने मुइज्जू पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
अब्दुल्ला शाहिद ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘100 दिन हो गए हैं और ये साफ है कि राष्ट्रपति मुइज्जू का दावा कि हजारों हथियारबंद सैनिक यहां तैनात हैं, सिर्फ उनके झूठ की कड़ी में नया झूठ था। मौजूदा सरकार ने कोई संख्या नहीं बताई है। देश में कोई भी हथियारबंद सैनिक तैनात नहीं है।’ उन्होंने लिखा कि ‘पारदर्शिता अहम है और सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए।’ गौरतलब है कि मालदीव में करीब 70 भारतीय सैनिक तैनात हैं। साथ ही एक डॉर्नियर 228 मेरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट और दो एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टर भी मालदीव में मौजूद हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही मालव में मौजूद भारतीय सैनिकों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और उन्होंने भारतीय सैनिकों की वापसी का वादा किया था।


लक्षद्वीप विवाद से दोनों देशों में बढ़ा तनाव
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ही मुइज्जू ने भारतीय सैनिकों की वापसी का एलान कर दिया था। फिलहाल दोनों देश इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों और एक एयरक्राफ्ट 10 मार्च 2024 तक भारत लौट सकते हैं। वहीं दो अन्य एयरक्राफ्ट 10 मई 2024 तक मालदीव से भारत लौट सकते हैं। बता दें कि मालदीव की मौजूदा सरकार का झुकाव चीन की तरफ ज्यादा है। यही वजह है कि राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू चीन का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक वे भारत नहीं आए हैं। बीते दिनों लक्षद्वीप को लेकर हुए विवाद के चलते भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इस विवाद के चलते मुइज्जू अपने ही देश में घिर गए थे।

Share:

Next Post

इंदौर: बढ़ते अपराधों को रोकने सड़क पर उतरी पुलिस, कमिश्नर ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

Mon Feb 26 , 2024
इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता (Indore Police Commissioner Rakesh Gupta) ने रात 11.15 बजे एक विशेष अभियान (special operation) की शुरुआत की है । जिसमें चारों झोन के पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ क्राइम और ट्रैफिक पुलिस और रिजर्व बल के साथ बदमाशो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया । पूरी रात […]