इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

INDORE : NGO ने गणेश मूर्ति को पकड़ाया सैनिटरी नैपकिन, मचा बवाल…

इंदौर। महू में सैनिटरी नैपकिन (sanitary napkin) हाथ में पकड़े भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति की एक तस्वीर से देश भर में बबाल मच गया है। एक NGO ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इस मूर्ति को अपने कार्यालय में स्थापित किया। इसमें भगवान गणेश को मासिक धर्म में स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले जिम्मेदार पति के रूप में दर्शाया गया है।

देश में दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जा रहा है. इंदौर जिले के महू में गैर सरकारी संगठन अनिवार्य के ऑफिस में सैनिटरी नैपकिन धारण करने वाली गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई. अनिवार्य NGO के संस्थापक अंकित बागड़ी ने महिलाओं में मासिक धर्म दौरान स्वच्छता जागरूकता के मकसद से गणेशजी के दोनों हाथों में सेनेटरी पेड पकड़ा दिए।

अनिवार्य नाम का ये NGO ग्रामीण महिलाओं में स्वच्छता जागरूकता के लिए काम करता है. इसका दावा है कि अप्रैल 2020 से लेकर अब तक वो महिलाओॆं को 20 लाख सैनिटरी नैपकिन बांट चुका है. लेकिन गणेश जी की नेपकिन वाली फोटो वाइरल होते ही बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर इस NGO के खिलाफ 900 से ज्यादा टिप्पणियां आ गईं।


BJP पुलिस में करेगी शिकायत
बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में शिकायत की बात कही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा मुझे लग रहा है कि इस तरह की मनोवृत्तियाँ समाज में बहुत तेजी से पनप रही हैं. ये जानबूझकर की गई हरकत है. इसमें अनिवार्य NGO का नाम आया है जिसे मिस्टर अंकित बागड़ी संचालित करते हैं. मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है. यदि उनको सैनिटरी पैड को लेकर जनजागरण लाना है तो उसके दूसरे कई तरीके हैं. भगवान गणेश के हाथ में सैनिटरी पैड पकड़ाना गलत है. इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. इस मामले में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी जाएगी।

कांग्रेस ने की NGO पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने भी NGO के इस कृत्य की निंदा की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा अनिवार्य NGO का गणेश जी के हाथ में सैनिटरी पैड पकड़वाना निश्चित रूप से निंदनीय कृत्य है. ये उनकी घृणित मानसिकता को दर्शाता है. सैनेटरी पैड के उपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के बहुत सारे साधन हैं. लेकिन भगवान के हाथ के हाथ में पैड पकड़ाना करोडो़ं हिंदुओॆं की भावनाओं को आहत करने वाला कदम है. कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है और NGO पर कार्रवाई की मांग करती है।

NGO ने माफी मांगी
मामला बढ़ता देख NGO के संस्थापक अंकित बागड़ी ने माफी मांग ली. उन्होंने कहा गणेशजी की मूर्ति को पैड पकड़ाने का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हम हिंदू धर्म और उसकी मान्यताओं का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं. हमारे संगठन की ओर से अनजाने में आम जनता की भावनाओं को जो ठेस पहुंची, उसके लिए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं. हमारे स्वयं सेवकों ने झांकी से आपत्तिजनक वस्तुओं को हटा दिया है।

कौन हैं अंकित बागड़ी
संस्था के संचालक अंकित बागड़ी भी एक लेखक हैं. उन्होंने चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित बॉलीवुड फिल्म टू स्टेट्स से प्रेरित होकर लेखन कार्य शुरू किया. उन्होंने सैनिटरी पैड बनाने वाली महिलाओं की मदद के लिए उपन्यास भी लिखा है. बागड़ी ने पिछले साल दिसंबर में महिलाओं के जीवन की कठिनाइयों पर एक किताब द रोअर ऑफ माई साइलेंस लिखी थी. अपनी किताब की बिक्री से होने वाली सभी आय को भी नेक काम में लगाने का फैसला किया है।

Share:

Next Post

वाराणसी के लाट भैरव मंदिर से अवैध कब्रों को हटाने की मांग, 21 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Wed Sep 15 , 2021
वाराणसी । काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के निचली अदालत (Lower court) के फैसले पर हाईकोर्ट (High Court) ने रोक लगा दी है. हालांकि, अब वाराणसी (Varanasi) के अष्टभैरव मंदिरों (Ashtabhairava Temples) में से एक लाट भैरव मंदिर से अवैध कब्रों (illegal graves) […]