देश बड़ी खबर

कोरोना से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल का निधन

पुणे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का पुणे में निधन हो गया है। 88 साल के शिवाजीराव कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पिछले महीने ही वह संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिवाजी पाटिल निलंगेकर 1985-1986 में कुछ समय तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें लातूर के एक बड़े सहकारी नेता के रूप में जाना जाता है।
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,57,956 हो गई। संक्रमण से 300 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 16,142 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नए मामले सामने आना एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों में क्रमिक कमी दिखाता है। उन्होंने बताया कि 12,326 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,356 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1,42,151 है।

 

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत आज रखी जा रही राम-मंदिर निर्माण की नींव, सभी स्वीकार करें :मायावती

Wed Aug 5 , 2020
लखनऊ, 05 अगस्त । अयोध्या में राममन्दिर भूमिपूजन के दिन विपक्ष के नेता भी सक्रिय हो गए हैं और ट्वीट कर अपनी प्रति​क्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कोर्ट के फैसले के तहत ही आज राम-मंदिर निर्माण […]