बड़ी खबर

पूर्व मंत्री गिरीश महाजन को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई । भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री गिरीश महाजन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार को जलगांव जिले के पारनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस निरीक्षक प्रताप नाईक के अनुसार मंगलवार को जामनेर में गिरीश महाजन के जीएम अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शाम 5 बजे अज्ञात व्यक्ति ने महाजन के सहयोगी दीपक तायड़े को फोन कर धमकी दी थी। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उसे एक करोड़ रुपये नहीं मिले तो वह अस्पताल के उद्धाटन कार्यक्रम में महाजन को बम से उड़ा देगा। हालांकि उस समय कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया था और कार्यक्रम संपन्न हुआ। बुधवार को इस मामले की शिकायत महाजन ने दी है।

प्रताप नाईक के अनुसार इस मामले की छानबीन मंगलवार रात से शुरू कर दी गई थी। धमकी देने वाला युवक जलगांव जिले के पाचोरा का निवासी बताया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है।

Share:

Next Post

SSR केसः राब्ता फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजान के घर-ऑफिस पर ED का छापा

Wed Oct 14 , 2020
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुशांत सिंह राजपूत केस की फाइनेंशियल एंगल से जांच कर रही है। ईडी ने इसी सिलसिले में बुधवार को जाने-माने फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के घर और ऑफिस में छापा मारा। सुशांत ने विजान की फिल्म राब्ता में काम किया था। इसमें सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक्ट्रेस […]