विदेश

मेट्रो में महिलाओं के बीच फंसे पूर्व मंत्री, किसी ने खींचा हाथ, तो कोई टोपी ले गया

लंदन: सीक्रेट अफेयर आम होने के बाद इस्तीफा देने वाले ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock) को लंदन मेट्रो (London Metro) में कुछ महिलाओं ने घेर लिया. महिलाएं काफी देर तक पूर्व मंत्री के साथ बातें करती रहीं, फोटो खिंचवाती रहीं. इतना ही नहीं, जब मेट्रो एक स्टेशन पर रुकी तो हैनकॉक को बाहर खींचने का प्रयास भी किया गया. इस बीच, एक महिला उनकी टोपी अपने साथ लेकर चली गई.

Mask के बावजूद पहचान लिया
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, पूर्व ब्रिटिश मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock) शनिवार को लंदन मेट्रो से यात्रा कर रहे थे. उन्होंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी थी और मास्क के साथ कैप भी लगाई हुई थी. इसके बावजूद महिलाओं ने उन्हें पहचान लिया. हैनकॉक काफी देर तक महिलाओं से घिरे रहे. बीच-बीच में वह उनकी हरकतों से नाराज भी हुए, लेकिन ज्यादा कुछ कहा नहीं.

खुशी से झूमने लगी Woman
जब मैट हैनकॉक सीट पर बैठे-बैठे एक महिला से बातें कर रहे थे, तभी मेट्रो में सवार 19 वर्षीय जॉर्जिया लुईस ने उनकी कैप छीन ली. इसके बाद वह खुशी में यहां घूमने लगीं, यह देखकर अन्य महिलाओं ने ताली बजाना शुरू कर दिया. हालांकि, कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्होंने अपनी टोपी हासिल कर ली और ट्रेन के दरवाजे के पास आकर खड़े हो गए.


‘Cap के लिए उन्हें खुद आना होगा’
पूर्व मंत्री को देखकर उत्साहित महिलाओं में से एक ने मेट्रो के स्टेशन पर रुकते ही उन्हें बाहर खींचने का प्रयास किया, मगर मैट हैनकॉक ने अपना हाथ छुड़ा लिया. लेकिन जाते-जाते जॉर्जिया लुईस दोबारा उनकी टोपी अपने साथ ले गईं. लुईस ने कहा, ‘मैट हैनकॉक के छवि ‘लेडीज मैन’ की बन गई है. मेट्रो में जब हमने उन्हें देखा तो खुशी से उछल पड़े. हमने उनके साथ फोटो खिंचवायीं और उनकी कैप भी ले आये. अब यही उन्हें अपनी टोपी चाहिए, तो उन्हें खुद आना होगा’.

Coladangelo के साथ है अफेयर
बता दें कि 42 वर्षीय हैनकॉक को उनकी सहयोगी जीना कोलाडांगेलो (Gina Coladangelo) के साथ किस करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. यह घटना लंदन में स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में उनके कार्यालय के बाहर हुई थी. 43 साल की जीना ओलिवर बोनास में संचार निदेशक हैं, जो फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर है. वह लॉबिंग फर्म ‘लूथर पेंड्रागन’ में निदेशक और प्रमुख शेयरधारक भी हैं. मैट हैनकॉक ने पिछले साल उन्हें सलाहकार के रूप में अपने विभाग में नियुक्त किया था. दोनों के सीक्रेट अफेयर के खुलासे के बाद हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Share:

Next Post

अल्जाइमर के खतरे को कम करने में मददगार हो सकती है डायबिटीज की दवा, रिसर्च में दावा

Thu Aug 19 , 2021
रोजमर्रा के कामकाज के दौरान छोटी-छोटी बातों को भूल जाना आम है। हां, अगर कोई अहम बातों को भी भूलने लगे, तो यह अल्जाइमर का लक्षण हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित लोग अपनों के साथ होते हुए भी नहीं होते, क्योंकि उनके दिमाग की तमाम बातें और यादें मिटने लगती हैं। अफसोस, इस […]