आचंलिक

नागदा में भाजपा प्रत्याशी फिरोजिया के समर्थन में पूर्व विधायक ने रैली निकाली, बड़ी संख्या में लोग पहुँचे

नागदा। भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव के टिकिट वितरण के बाद से जारी हुआ शहमात का खेल अब भी जारी है। तत्कालीन दौर में विधानसभा में भाजपा के टिकिट वितरण से नाराज पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने सार्वजनिक रूप से विरोध दर्ज कराया था। शेखावत के विरोध के बावजूद डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान चुनाव में सफल हो गए पर दोनों पक्षों की दूरिया बढ़ती गई। पार्टी के तमाम कार्यक्रमों से शेखावत दरकिनार कर दिए गए। यहाँ तक कि मंच पर बैठाना तो दूर कार्यक्रम की सूचना भी पूर्व विधायक को नहीं दी जाने लगी। इन सबके बाद भी पूर्व विधायक ने विधानसभा में अपनी सक्रियता को बनाए रखा और पार्टी कार्यक्रम से अलग आयोजन कर अपने समर्थकों के बीच लोकप्रिय बने रहे। वर्तमान लोकसभा चुनाव में भी स्थानीय भाजपा संगठन से तवज्जो नहीं मिलने के बावजूद समानांतर रूप से भाजपा के पक्ष में काम कर अपने आप को मैदान में बनाए रखा।



रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
हिंद सांस्कृतिक मंच जिसके संयोजक खुद शेखावत ही है के तत्वावधान में बुधवार शाम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से वाहन रैली का आयोजन किया गया। इसी दौरान पार्टी संगठन कि रैली से दूरी और वर्षा आँधी की रुकावट के बाद भी प्रभावी रैली निकालने में सफल रहे। शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों दो पहिया वाहन पूरे शहर में घूमे और माहौल को भगवामय कर दिया। दोनों ही विरोधी पक्षों का पार्टी के पक्ष में काम करना तात्कालिक रूप से तो पार्टी के पक्ष में ही है परंतु अब देखना यह है कि पार्टी के भीतर चल रहे शह-मात के खेल का परिणाम भविष्य में क्या होता है? विधायक और पूर्व विधायक की यह दूरियाँ और खींचतान कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ रही है जिसके भी साथ जाए तो दूसरा पक्ष नाराज। भाजपा में चल रही यह जंग आसानी से खत्म होती दिख नहीं रही।

Share:

Next Post

बॉयफ्रेंड के सिर पर खून सवार, एक के बाद एक 6 चाकुओं से 17 बार किया वार; जानें मामला

Thu May 9 , 2024
मेलबर्न: हत्या की एक ऐसी वारदात जिसके बारे में सुन कर किसी का भी दिल दहल उठेगा. ये कहानी है एक 10 साल की लड़की की फेमस मॉडल मां और उसके बॉयफ्रेंड की. ये कहानी है मेलबर्न में रहने वाले स्वेन लिंडमेन और जानी-मानी मॉडल मोनिक लेजास्क की. ये दोनों साथ में एक ही घर […]