आचंलिक

नगर भ्रमण के नाम पर पर खर्च कर डाले लाखों रुपए

  • किराये के वाहन लेने में अधिकारियों ने किया बड़ा खेल

नागदा। नगर पालिका के अधिकारियों ने किराया वाहन लेने में बड़ा खेल किया हैं। दरअसल नगर पालिका अध्यक्षा के नागदा नगर भ्रमण के नाम पर किराए का वाहन बाजार किराए से भी ऊँचे दामों पर लेकर जनता के पैसों का नुकसान और अपनों को लाभान्वित करने का कार्य किया हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट अभिषेक चौरसिया ने मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। नागदा नगर पालिका में चल रहे नियम विरुद्ध क्रियाकलाप की शिकायत मुख्यमंत्री, कमिश्नर और कलेक्टर के साथ ही संयुक्त संचालक को करते हुए नपा अफसरों पर कार्यवाही की मांग की है। परिषद के पास दो वाहन उपलब्ध होने के बावजूद भी किराए का वाहन लेना शासन को राजस्व की हानि पहुँचाने का कार्य है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं न.पा. के वाहन शाखा प्रभारी की है। नगर पालिका के अधीन 2 शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 13 सीबी 1742 (महिंद्रा बोलेरो) तथा एमपी 13 सीए 5677 (महिंद्रा स्कार्पियो) उपलब्ध होने के पश्चात भी वाहन किराए पर लिया गया हैं। उक्त दोनों वाहनों पर विगत कई महीनों से मेंटेनेस का खर्च बताकर भुगतान किया जा रहा हैं।



इसके बाद भी अधिकारियों ने नियम नए वाहन को किराए पर लेने का और ले डाला 7 साल पुराना वाहन। अभिषेक चौरसिया ने बताया कि नगरपालिका द्वारा श्रीनाथ टूर एंड ट्रैवल्स, नागदा से 11 अगस्त से 31 अगस्त तक कुल 21 दिवस के लिए 1800 रुपए प्रतिदिन के मान से वाहन किराए पर लिया गया था जिसके संबंध में कुल 37 हजार 44 रुपए का भुगतान किया गया हैं जिसके बाद शुक्ला टूर एंड ट्रैवल्स, बिरलाग्राम, नागदा से 1 सितंबर 2022 से निरंतर वाहन किराया पर लिया जा रहा हैं। जिसका वाहन क्रमांक एमपी 13 सीबी 4187 (सफेद इनोवा गाड़ी) हैं जिसका रजिस्ट्रेशन लगभग 7 वर्ष पुराना होकर वर्ष 2015 का हैं। उक्त वाहन भी 1800 रुपए प्रतिदिन से ज्यादा के दाम पर किराए पर लिया जा रहा हैं। उक्त ट्रैवल्स संचालक को सितंबर माह में 55 हजार 762 रुपए का भुगतान किया गया हैं। इसके अतिरिक्त दो माह अक्टूबर एवं नवम्बर का लगभग 1 लाख रुपए से अधिक का भुगतान लंबित हैं। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करके स्थानीय अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग की है।

Share:

Next Post

सीएम के आगमन को लेकर जिलेभर में दिनभर चला बैठकों का दौर

Mon Dec 5 , 2022
अशोकनगर से आने वाले भारी वाहन कल अंबानगर से गंजबासौदा फिर विदिशा पहुंचेंगे विदिशा। कल मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान नटेरन पहुंच रहे हैं। दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय नटेरन में समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम यहां अंबेडकर की अष्टधातु की मूर्ति का अनावरण व शमशाबाद विधानसभा में 200 करोड़ रुपए के विकास […]