देश बड़ी खबर

NSG के पूर्व महानिदेशक JK दत्त का कोरोना से निधन, मुंबई आतंकी हमले के खिलाफ कमांडोज का किया था नेतृत्व


नई दिल्ली: वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी (Terrorist) हमलों के दौरान कमांडोज का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जे के दत्त का कोविड-19 (COVID-19) संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे निधन हो गया.’’

दत्त के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनका बेटा नोएडा में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है. 1971 बैच के बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी, जेके दत्त ने 2006 से 2009 तक एनएसजी के प्रमुख के रूप में कार्य किया. वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक भी रहे.



बता दें 26 नवंबर 2008 को, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से मुंबई में प्रवेश किया और महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी में कई स्थानों पर हमला कर दिया. 28 नवंबर तक, प्रतिष्ठित ताज होटल को छोड़कर सभी हमले स्थलों को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया था. अगले दिन, एनएसजी कमांडो (Nsg commando) ने होटल में प्रवेश किया और आतंकवादियों को मार गिराया.

इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. केवल एक आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ा गया था जिसे 2012 में फांसी दी गई थी.

Share:

Next Post

गुरुवार का राशिफल

Thu May 20 , 2021
  गुरुवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख शुक्ल पक्ष नवमी, गुरुवार, 20 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]