देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज पूर्व PM वाजपेजी के भांजे, कहा- कांग्रेस ऑफर करती है तो विचार करेंगे

ग्‍वालियर (Gwalior) । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के भांजे अनूप मिश्रा (Anup Mishra) के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का भी टिकट नहीं मिला है. इससे नाराज होकर बीते दिनों उन्होंने एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था, अगर कांग्रेस (Congress) टिकट ऑफर करती है तो विचार करेंगे.

बताते चलें कि अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. हालांकि, लंबे समय से वो पार्टी में हाशिए पर हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ग्वालियर दक्षिण की सीट से टिकट मांगा था लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया.


तब उन्होंने हर हाल में चुनाव लड़ने की बात कही थी. मगर, पार्टी नेताओं के समझाने के बाद वो शांत हो गए थे. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर सीट से टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने फिर उनको टिकट नहीं दिया. इससे नाराज अनूप मिश्रा ने कुछ रोज पहले कहा था, अगर कांग्रेस की तरफ से उनको टिकट ऑफर की जाती है तो वो विचार कर सकते हैं.

पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे- अनूप मिश्रा
हालांकि, बीते दिन ग्वालियर में वो बीजेपी के लिए प्रचार करते देखे गए. आजतक ने जब उनसे पूछा ‘क्या अब बागी होकर चुनाव लड़ेंगे’ तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि पार्टी छोड़कर बगावत कर देंगे और न ही कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. वो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे.

Share:

Next Post

प.बंगाल, एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानें अन्‍य राज्‍यों का हाल

Mon Mar 18 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी (summer) का अहसास होने लगा है. हालांकि पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव की वजह से उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि (rain and hailstorm) देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो 18 से 21 मार्च […]