बड़ी खबर

Haryana: टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर

पलवल (Palwal)। गांव धतीर (village Dhatir) में स्थित एशियन पेंट कंपनी (Asian Paint Company) में टैंक की सफाई (Cleaning tank) करने उतरे दो मजदूरों (Two laborers) की जहरीली गैस (poisonous gas) से दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में हुआ। घायल मजदूरों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा दिया तथा शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।


गदपुरी थाना क्षेत्र गांव धतीर में एशियन पेंट नामक कंपनी है। उस कंपनी में पेंट बनाया जाता है और काफी संख्या में कर्मचारी व मजदूर काम करते हैं। शनिवार देर सांय कंपनी में पेंट वाले टैंक की सफाई का काम चल रहा था।

उसी टैंक में सफाई करने के लिए पांच मजदूर उतरकर सफाई कर रहे थे कि अचानक मजदूरों का दम घुटने लगा। उनकी तबियत खराब होने लगी और वहां चीख पुकार मच गई। यह देख वहां अन्य मजदूर आ गए और जल्द सभी पांचों मजदूरों को टैंक के अंदर से बाहर निकाला। पांचों मजदूरों की हालत अधिक खराब होते देख उन्हें जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां जहरीली गैस के चलते दम घुटने से दो मजदूरों हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी सियाराम और ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी राधे की मौत हो गई। जबकि हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले अन्य तीन मजदूरों सोहित, अशोक और पलवल के गांव पातली निवासी रोहित की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पलवल के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंपनी में इस घटना की सूचना मिलते ही पांचों मजदूरों के परिजन तथा उनके अन्य साथी अस्पताल में पहुंच गए। उधर कंपनी के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच गए। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो गदपुरी थाना पुलिस मौके पर आ गई।

Share:

Next Post

लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज पूर्व PM वाजपेजी के भांजे, कहा- कांग्रेस ऑफर करती है तो विचार करेंगे

Mon Mar 18 , 2024
ग्‍वालियर (Gwalior) । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के भांजे अनूप मिश्रा (Anup Mishra) के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का भी टिकट नहीं मिला है. इससे नाराज होकर बीते दिनों उन्होंने एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा […]