विदेश

कोरोना पॉजिटिव हुए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Nepal) और सत्तारूढ़ गठबंधन के वरिष्ठ नेता (senior leaders of the ruling coalition) पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) कोरोना संक्रमित (Corona Positive)हो गए हैं।



67 वर्षीय प्रचंड के निजी सचिव गंगा दहल ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ चलते शुक्रवार को आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए। उन्होंने स्वयं को क्वारंटीन कर लिया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उनके निजी सचिव रमेश मल्ला की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Share:

Next Post

नर्स की ड्रेस में आई महिला ने चुराया बच्‍चा, वजह जान पुलिस भी रह गई हैरान

Sun Jan 9 , 2022
कोट्टायम (केरल) । केरल (Kerala) के कोट्टायम (Kottayam) मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु (Newborn Baby) को चोरी कर लिया गया. नर्स की ड्रेस में आई महिला (Woman) ने इस वारदात को अंजाम दिया. जब पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा तो बच्चा चोरी (child stealing) का कारण जानकर वह भी चकरा गई. 6 जनवरी को […]