• img-fluid

    पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का गोवा में निधन

  • February 18, 2021


    नई दिल्‍ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता (Former Union Minister and veteran Congress leader) कैप्टन सतीश शर्मा (Captain Satish Sharma) का गोवा में निधन हो गया. कैप्टन शर्मा लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र (Amethi Lok Sabha Constituency) में गांधी परिवार के प्रतिनिधि (Gandhi family representative) थे. सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद भी रहे. 1993 से 1996 में वो केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) थे.

    सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के करीबी माने जाते थे. उनके निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख जताया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उनके निधन पर दुख जताया. कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने ट्वीट करके लिखा- कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. अपने से छोटे साथियों के लिए उनका व्यवहार हमेशा प्रोत्साहित करने वाला रहा. उन्हें याद किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.

    सतीश शर्मा रायबरेली और अमेठी से सांसद रह चुके थे और साल 1993 से 1996 तक वो केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के पद पर रहे. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे कैप्टन शर्मा एक पेशेवर पायलट थे. वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का प्रतिनिधित्व किया. वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए. इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे. कैप्टन शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं.

    रायबरेली से 1957 में पहली बार फिरोज गांधी (Firoz Gandhi) कांग्रेस की सीट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन 1967 में इंदिरा गांधी की जीत के बाद ये सीट सुर्खियों में आई. रायबरेली लोकसभा सीट पर 1996 और 1998 में बीजेपी (BJP) के अशोक सिंह पहली बार कमल खिलाने में सफल हुए थे, लेकिन कांग्रेस के गढ़ में इसके बाद बीजेपी दोबारा वापसी नहीं कर पाई. 1999 में कैप्टन सतीश शर्मा ने कांग्रेस की वापसी करवाते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद से सोनिया गांधी लगातार इस सीट से सांसद हैं.

    Share:

    America में Internet media companies पर सख्‍ती की तैयारी, ये होगा जल्‍द यहां...

    Thu Feb 18 , 2021
    वाशिंगटन । America बाइडन प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया कंपनियों (Internet media companies) को जवाबदेह बनाने और बड़ी तकनीकी कंपनियों पर नकेल कसने की तैयार शुरू कर दी है। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से जुड़े सांसदों ने व्हाइट हाउस (White House) से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved