उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सुबह हुई किले बंदी..कड़ी सुरक्षा

  • अंदर किसी को भी मोबाईल नहीं ले जाने दिया गया तथा मेटल डिटेक्टर से जाँच के बाद ही प्रवेश मिला-बाहर का बल भी लगाया-सौ जवान नियुक्त -महाकाल मंदिर पहुँचे भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी

उज्जैन। आज सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन कल रात से ही पुलिस बल लगा दिया गया था और मेन गेट पर बिना प्रवेश पत्र के किसी को इंट्री नहीं दी गई। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे और वे आज सुबह 7 बजे ही मतगणना स्थल पहुँच गए थे। आज सुबह भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने महाकाल तथा चिंतामण गणेश मंदिर में दर्शन किए एवं इसके बाद मतगणना स्थल पहुँचे। मुख्य गेट पर एक सीएसपी, डीएसपी एक थानाप्रभारी और 10 जवानों का बल लगाया गया था। सख्त जाँच के बाद ही प्रवेश दिया गया एवं सभी की तलाशी ली जा रही थी। मोबाईल, कैमरे बाहर ही रखवा लिए गए तथा बेग एवं अन्य सामान भी नहीं ले जाने दिया गया। प्रत्याशी एवं उनके अभ्यर्थी आए थे उन्हें भी जाँच के बाद प्रवेश मिला और मतगणना स्थल के बाहर करीब डेढ़ सौ मीटर तक बैरिकेटिंग की गई थी जिसमें किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।


बाहर ही मीडिया सेंटर भी बनाया गया था लेकिन मीडियाकर्मियों के मोबाईल भी बाहर रखवाए गए। इस तरह कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल के आसपास और अंदर परिसर में करीब सौ जवान लगाए गए थे। इसके अलावा रिजर्व में भी फोर्स रखा गया था। मतगणना स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से दो झोन में बाँटा गया है। नगर निगम चुनाव के परिणामों के लिए आज सुबह 9 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटों की गिनती शुरु हो गई। इसके पहले महापौर और पार्षद पद के अधिकांश दावेदार इंजीनियरिंग कॉलेज पहुँचने से पहले देवदर्शन करते नजर आए। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने आज सुबह सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद वे वहां से सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर रवाना हुए। टटवाल के साथ उनके अभिकर्ता ओमप्रकाश मोहने और भाजपा के महामंत्री विशाल राजौरिया साथ पहुँचे। इधर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने आज सुबह परिणाम स्थल पर पहुंचने से पहले भगवान महाकालेश्वर के दरबार में जाकर माथा टेका। इसके बाद वे श्री चिंतामण गणेश मंदिर भी पहुँॅचे और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे पार्टी के पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ अभिकर्ताओं को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आए। इसी तरह सभी दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी भी सुबह से देवदर्शन करते दिखाई दिए। दर्शन के बाद सभी उम्मीदवारों का दावा था कि जीत उनकी होगी।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के 5 विधायक राज्य के बाहर मतदान करेंगे

Sun Jul 17 , 2022
लखनऊ । राष्ट्रपति चुनाव में (In Presidential Election) उत्तर प्रदेश (UP) के पांच विधायक (5 MLAs) राज्य के बाहर (Outside the State) मतदान करेंगे (Will Vote) । उत्तर प्रदेश विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी और विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने कहा, “पांच विधायकों ने राज्य से बाहर अपना वोट डालने का विकल्प चुना था, जबकि […]