इंदौर न्यूज़ (Indore News)

90 हजार के 500 के नोटों के साथ चार गिरफ्तार, इंदौर, खंडवा और खरगोन के हैं आरोपी, कमीशन पर मिलते थे नोट

क्राइम ब्रांच और राजेंद्रनगर पुलिस का नकली नोट चलाने वाले गिरोह पर धावा

इंदौर। क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने नकली नोट (Fake Currency) चलाने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे 90 हजार के 500 के नोट बरामद हुए हैं। ये लोग कमीशन पर नकली नोट (fake notes) लेकर बाजार में चलाते हैं। समय पर यह नोट नहीं पकड़ाते तो शहर (Indore) में नकली नोट चल जाते।


एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया (ADCP Crime Rajesh Dandotiya) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति कमीशन पर नकली नोट देने आया है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजेंद्र नगर पुलिस के साथ मिलकर शाहरुख, शेरा, सिद्दीकी और दिनेश पटेल नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये एक साल से इंदौर, खंडवा, सनावद और खरगोन में यह गोरखधंधा कर रहे थे। कुछ लोगों को बाहर से पकडक़र लाया गया। बताते हैं कि सिद्दीकी नामक व्यक्ति सनावद का है और शिक्षक है। पहले भी किसी मामले में पकड़ा चुका है। एडीसीपी का कहना है कि चार लोगों को पकडक़र उनसे 90 हजार के 500 के नोट बरामद किए गए हैं। बाकी नोट और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हैं। जल्द की कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए जाएंगे। बताते हैं कि दिनेश पटेल मास्टर माइंड है, जो किसी से नकली नोट लेकर आता था और कमीशन पर बाकी लोगों को देता था। आरोपी कोरियर की तरह काम करते थे। ज्ञात रहे कि इसके पहले भी शहर में कई बार नकली नोट चलाने वाले गिरोह पकड़े जा चुके हैं। कुछ दिन पहले भोपाल और पलासिया क्षेत्र में पुलिस ने गिरोह पकड़ा था, जो प्रिंटिंग कर नोट तैयार करता था, जबकि यह गिरोह कमीशन पर नोट लेकर बाजार में चलाता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरोह 10 लाख के नकली नोट बाजार में चला चुका है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन लोगों ने किस-किसको ये नोट दिए।

Share:

Next Post

होली के अगले दिन पांच हजार करोड़ का कर्ज लेगी मप्र सरकार

Sat Mar 23 , 2024
राज्य सरकार तीन माह में साढ़े 15 हजार 500 हजार करोड़ रुपये कर्ज ले चुकी है भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आचार संहिता में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पांच हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज लेगी। राज्य सरकार रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से 26 मार्च को तीन हिस्सों […]