देश

चार दिनों बाद आज फिर से कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार के पार, मृतकों की संख्या भी बढ़ी

नई दिल्ली। देश में चार दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना (Corona) के नए मामले 30 हजार से अधिक आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए हैं और 431 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान  38,303 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। वहीं देश में एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या 3,42,923 है। देश में कुल मृतकों (dead) की संख्या की बात करें तो यह 4,43,928 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,25,60,474 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 284 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। हालांकि पिछले महीने के मुकाबले कोरोना केस में गिरावट (Corona case decline) आ रही है, जो कि लोगों के लिए एक राहत की खबर है। लेकिन केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।

केरल में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,681 नए मामले सामने आए हैं और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।  वही राज्य में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए थे और 129 लोगों की मौत हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 64,51,423 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76,57,17,137 हो गया है।

Share:

Next Post

China: सिचुआन प्रांत में 13 साल बाद भूकंप के तेज झटके, दो की मौत

Thu Sep 16 , 2021
बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत (Sichuan Province of China) 13 साल बाद एक बार फिर दहल उठी है। गुरुवार तड़के भूकंप के तेज झटके (strong earthquake tremors) महसूस किए गए हैं। अभी तक दो लोगों की मौत (death of two people) होने की खबर है, वहीं, तीन लोग घायल (three people injured) हो गए हैं। […]