उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

चार नये मरीज मिले..कोरोना फिलहाल उज्जैन में खतरनाक नहीं, तीन दिन में हो रहा ठीक

उज्जैन। कल शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के चार नये मरीज मिले हैं लेकिन राहत की बात यह है कि ये जल्दी ठीक हो रहे हैं। बूस्टर डोज के बाद भी यदि कोरोना हो रहा है तो दो-तीन दिन में मरीज ठीक हो रहे हैं। अगस्त के महीने में अभी तक लगातार कोरोना के मामले रोज सामने आते रहे हैं। कल रात में भी 4 कोरोना के नए केस सामने आ गए। हालांकि घर पर उपचार करा रहे 3 मरीजों की ठीक होने पर छुट्टी भी हुई। स्वास्थ्य विभाग की लगातार चेतावनी के बावजूद शहर से लेकर गांवों तक लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना गाईड लाईन नहीं अपना रहे हैं।



यही कारण है कि अगस्त के महीने की शुरूआत से लेकर अब तक कोरोना के रोज नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि कल रात 306 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आई इनमें 4 मरीज संक्रमित मिले। सभी मरीज उज्जैन शहर में पाए गए हैं। हालांकि शुक्रवार को होम आइसोलेशन मे उपचार ले रहे 3 मरीज की छुट्टी भी की गई। इसके बावजूद अभी भी जिले में कोरोना के 28 सक्रिय मरीज अस्पताल और होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। लोगों को सार्वजनिक जगह जाते वक्त मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए।

Share:

Next Post

मास्टर प्लान और रेरा में उलझे प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड के बड़े प्रोजेक्ट

Sat Aug 6 , 2022
हाउसिंग बोर्ड की इंदौर रोड पर प्रस्तावित है 160 मकानों की आवासीय योजना-प्राधिकरण की कानीपुरा आवासीय योजना के आड़े आया नेशनल हाइवे उज्जैन। हाउसिंग बोर्ड ने लगभग ढाई साल पहले स्थित गोयलाखुर्द गांव में कोर्ट के आदेश पर 4 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था और यहां आवासीय भवन निर्माण और व्यवसायिक […]