बड़ी खबर

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट के बाद आग लगने से चार लोगों की मौत – 18 घायल


आइजोल । मिजोरम के आइजोल जिले में (In Aizawl district of Mizoram) पेट्रोल टैंकर में (In Petrol Tanker) विस्फोट के बाद आग लगने से (Fire after Explosion) चार लोगों की मौत हो गई (Four People Died) और 18 घायल हो गए (18 Injured) । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।


आइजोल जिले के पुलिस अधीक्षक सी. लालरुआ ने बताया कि, चंफाई जा रहे 20,000 लीटर से अधिक पेट्रोल वाले तेल टैंकर की शनिवार रात तुइरियाल हवाई क्षेत्र के पास दुर्घटना हो गई और उसमें आग लग गई।

हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों समेत स्थानीय लोग तेल टैंकर से रिस रहे पेट्रोल को लेने की कोशिश कर रहे थे। लालरुआ ने बताया, “तेल की आग में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। घायलों की संख्या कम से कम 18 हो सकती है क्योंकि वे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और हम विवरण एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं।”

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि, घायलों में पांच की हालत आइजोल के धर्मसभा अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि, घटना में एक टैक्सी और दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।

Share:

Next Post

मनचला रोज करता था पीछा, युवती ने चप्पल से की पिटाई

Sun Oct 30 , 2022
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक मनचले की सरेआम पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वारयल वीडियो में युवती मनचले को चप्पल से मारते हुए नजर आ रही है। घटना खंडवा हरसूद रोड पर नाहलदा फाटे के पास की बताई जा रही है। युवती का आरोप है कि मनचला रोज उसका पीछा करता […]