इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आवास योजना की मल्टियों के चार हजार फ्लैट बिके

128 लोगों ने रजिस्ट्रियां भी करवाईं, देवगुराडिय़ा और पितृ पर्वत क्षेत्र की मल्टियों में पजेशन सौंपे
इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awaaz Yojana) के तहत नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा विभिन्न स्थानों पर आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर मेले (Fairs) लगाए गए हैं। इसी के चलते अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों ने फ्लैट (Flats) खरीदे हैं और दो स्थानों पर तो रजिस्ट्रियां (Registries) भी शुरू कर फ्लैटों के पजेशन देना प्रारंभ कर दिए गए हैं।


नगर निगम द्वारा देवगुराडिय़ा (Devguradiya), सिलिकॉन सिटी (Silicon City), पितृ पर्वत (Pitru Parvat) के समीप, राऊ-रंगवासा (Rau-Rangvasa) सहित कई स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awaaz Yojana)  के तहत बड़ी मल्टियों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें कई जगह कार्य अंतिम दौर में है तो कई जगह वर्ष के अंत तक काम पूरा होगा। कुल दो हजार से ज्यादा फ्लैट (Flats) तैयार हो रहे हैं। अब निगम द्वारा सस्ते फ्लैट (Flats) बेचने के लिए विभिन्न स्थानों पर एजेंसियों की मदद से आवास मेले लगाए जा रहे हैं। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक अब तक आवास मेलों के तहत चार हजार से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग दरों के फ्लैट खरीदे हैं और प्रारंभिक राशि जमा भी करा दी है। वहीं दूसरी ओर पूर्व से कई लोगों द्वारा पूर्ण भुगतान किए जाने के बाद निगम द्वारा 128 लोगों की रजिस्ट्रियां भी करा दी गई हैं। इनमें से पितृ पर्वत के नीलगिरि (Nilgiri) और देवगुराडिय़ा (Devguradiya) के शिवालिक परिसर (Shivalik Complex) में कई परिवारों को फ्लैट के कब्जे भी दे दिए गए हैं और वे शिफ्ट भी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रकार के सस्ते फ्लैट (Flats) के लिए निगम ने फिलहाल तीन शहरों की एजेंसियों की मदद ली है, जिनके माध्यम से सस्ते फ्लैटों (Cheap Flats) की बिक्री के लिए मार्केटिंग कराई जा रही है। इसके अलावा सडक़ निर्माण के दौरान बाधक बन रहे परिवारों के मकानों को हटाने के साथ-साथ निगम द्वारा उन परिवारों को भी अलग-अलग स्थानों पर फ्लैट आवंटित कर उनकी शिफ्टिंग करा दी गई है।

Share:

Next Post

Eye Care : अगर आपकी आंखों में आता रहता है पानी ? जानें इसकी वजह और बचाव

Sun Oct 17 , 2021
नई दिल्‍ली । आज लाखों लोग कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन को अपनी दैनिक जरूरत की तरह इस्तेमाल करते हैं. कंप्यूटर स्क्रीन की चमक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल के कारण आंखों (eyes) में थकान , धुंधली दृष्टि, सिरदर्द, सूखी आंखें और आई स्ट्रेन जैसे कई अन्य लक्षण भी सामने आ सकते हैं. लगभग 80% […]