खेल

कोविड-19 के चलते AUS और NZ के बीच होने वाला चौथा टी20 मैच हुआ शिफ्ट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला अब ऑकलैंड की जगह वेलिंग्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के शहर ऑकलैंड में कोरोना वायरस का केस मिलने के बाद सात दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही तीसरा और चौथा टी20 मैच बिना दर्शकों के बंद स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अबतक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है।


न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कोराना वायरस का नया केस सामने आने के बाद देश के सबसे बड़े शहर में लॉकडाउन में ऐलान किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘वेलिंग्टन में बुधवार को होने वाले दोनों मैच प्लान के मुताबिक खेले जाएंगे, लेकिन बिना दर्शकों के।’ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि जिन लोगों ने भी टिकट ली है उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज पर भी इसका असर पड़ेगा।


सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाना है, जबकि पहले शेड्यूल के मुताबिक चौथा टी20 मैच ऑकलैंड में होना था। न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन इस टी20 सीरीज में बेहद शानदार रहा है। दूसरे मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से शिकस्त दी थी। मार्टिल गुप्टिल द्वारा 50 गेंदों में खेली गई 97 रनों की पारी के चलते न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए मार्कस स्टोयनिस (78) और डैनियल सैम्स (41) की पारियों के बावजूद कंगारू टीम 8 विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी थी। पहले टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड ने 53 रनों से जीता था।

Share:

Next Post

Shivni में पुलिस का वाहन कुएं में गिरा, टीआई और आरक्षक की मौत

Sat Feb 27 , 2021
सिवनी। (Shivni) जिले के बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पौंडी में शनिवार सुबह छपारा थाना पुलिस का एक वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार छपारा थाना टीआई और एक आरक्षक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर वाहन और […]