इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अल्कोहलरहित बीयर की डीलरशिप देने के नाम पर एक करोड़ की ठगी

  • कोर्ट के आदेश के बाद जूनी इंदौर पुलिस की कार्रवाई.

इंदौर (Indore)। नान अल्कोहिक बीयर (non alcoholic beer) की प्रोप्राइटरशिप देने वाले सूरत के एक व्यापारी ने महिला के साथ जालसाजी की है। महिला की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल व्यापारी की तलाश की जा रही है। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि पीपल्याहाना की रहने वाली स्मृति आचार्या का वीर सवारकर नगर में नान अल्कोहिक बीयर का गोदाम है। सूरत के व्यापारी दिनेश कटारियां से उक्त बीयर की उसने डीलरशिप ली थी।


महिला ने एक करोड़ का भुगतान दिनेश को किया था। उसके बाद लॉकडाउन लग गया और बीयर बिकी नहीं। इस दौरान बीयर एक्सपायर भी हो गई। स्मृति को डीलरशिप देने के दौरान रिटर्न पालिशी बताई गई थी। बाद में दिनेश ने न तो एक्पायर बीयर वापस ली और न ही रुपए लौटाए। पहल उसने पुलिस को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहंी हुई तो वह मामले को लेकर कोर्ट गई और फिर वहां से एफआईआर का आदेश हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दिनेश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Share:

Next Post

ग्वालियर व्यापार मेले ने तोड़ा 100 सालों का रिकॉर्ड, पहली बार 1450 करोड़ का कारोबार

Tue Feb 21 , 2023
ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला देश के बड़े व्यापारिक मेलों में शुमार है. इस मेले में जहां देश के कोने-कोने से लोग कारोबार करने आते हैं, वहीं कई शहरों के लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. साथ ही इस मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों की भी भरमार होती है. लगभग 105 वर्ष का सफर तय कर […]