जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

नकली चेन-अंगूठी को असली बताकर बेच गए जालसाज

  • पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

जबलपुर। सदर स्थित एक ज्वेलर्स को नकली चेन एवं अंगूठी को असली सोने की बताकर बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। केंट थाने में प्रमेश सोनी उम्र 53 वर्ष निवासी गली नम्बर 6 गणेश चौक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दुकान आर. के. ज्वेलर्स सदर मेनरोड के सामने राजेश चाय वाले का ठेला है। जहां पर अशोक उर्फ बाबा विगत कई समय से काम करता था। जो उसकी दुकान में कभी कभी चाय देने आता था जिस कारण वह उसे जानता है। 15 दिसंबर 2021 को दोपहर को अशोक उर्फ बाबा और संजय दुकान में आये और एक अंगूठी दिखा कर बोला कि यह अंगूठी सोने की है, इसे बेचना है।


इसके पश्चात अंगूठी का वजन करने के बाद अंगूठी का वजन 10 ग्राम 500 मिली ग्राम के लगभग थी। जिसके बाद उसने अशोक से उक्त अंगूठी की रसीद बिल मांगा तो कहने लगा कि अंगूठी बहुत पुरानी है इस कारण अंगूठी की रसीद / बिल घर में ढूंढने पर अभी नहीं मिली। बाद में अंगूठी की रसीद/ बिल ढूंढकर दे दूंगा। अशोक के आश्वासन दिलाने के पश्चात अंगूठी को चैक करने पर उसके ऊपर सोने की परत होने के कारणअगूठी को उसने सोने की ही समझा। क्योंकि वह अशोक उर्फ बाबा को पूर्व से जानता था इस कारण अंगूठी के एवज में अशोक उर्फ बाबा एवं संजय चांदवानी को 38 हजार रूपये नगद देदिया। उसी दिन अशोक उर्फ बाबा और संजय चांदवानी शाम को उसकी दुकान में आये और अपने दोस्त विक्की चंादवानी को भी साथ में लेकर आये जो एक चेन लेकर आया और कहने लगा कि यह चेन सोने की है जिसे बेचना चाहता है। उसने उक्त चेन का बिल विक्की चांदवानी से मांगा तो बोला कि बिल कल लाकर दिखा दूंगा, चैन का वजन करने पर 21 ग्राम 100 मिली ग्राम होना पायी गयी, जिसको चैक करने पर सोने की ऊपरी परत लगी हुई थी, उक्त चैन को भी असली सोने की चैन समझकर विक्की चांदवानी को 87 हजार रूपयेनगद देकर चैन खरीद ली। 17 दिसंबर को 2021 को जब उसने अशोक, संजय एवं विक्की चंादवानी द्वारा दिये गये अंगूठी एवं चेन को काटकर चैक किया तोज्ञात हुआ कि उक्त दोनों जेवर नकली हैं सोने के नहीं है। बल्कि अंगूठी एवं चेन में सिर्फ सोने की ऊपरी परत थी जिस कारण वह सोने का प्रतीत हुआ था अशोक उर्फ बाबा, संजय चांदवानी एवं विक्की चंादवानी द्वारा षडयंत्र पूर्वक एवं छल कपट करने के उद्देश्य से उसकी दुकान में आकर नकली जेवर को सोने का जेवर बताकर उससे कुल 1 लाख 25 हजार रूपयेलेकर धोखाधडी की है।

Share:

Next Post

अज्ञात कारणों से युवक ने खाया जहर, मौत

Mon May 30 , 2022
घमापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत चांदमारी की घटना जबलपुर। घमापुर थाना अंर्तगत चांदमारी की तलैया में रहने वाले एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदि था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की चांदमारी की तलैया के पास […]