जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

पाटन सामुदायिक अस्पताल बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल : मुख्यमंत्री

जबलपुर।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जबलपुर में पाटन (Jabalpur patan) स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ओटी (OT) का शुभारंभ किया। उन्होंने यहाँ की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाई गई सुविधाओं को प्रदेश स्तर पर अपनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पाटन अस्पताल को जल्द 100 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 100 बिस्तर का अस्पताल बनाने के साथ नये अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर और आधुनिक किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएँ महानगर के अस्पताल से कम नहीं है। उन्होंने अस्पताल परिसर में कोविड संक्रमित मरीजो से उनके परिजनों के मिलने के लिए बनाई गई व्यवस्था की भी सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक पाटन श्री अजय विश्नोई के नेतृत्व में एंबुलेंस चलाने के लिए बनाई गई जन-सहयोग की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। साथ ही श्री विश्नोई द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने में जन-सहयोग जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश स्तर पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने पाटनवासियों से अनुरोध किया कि सभी मॉस्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर की आशंका को हम जन-सहयोग से काफी हद तक दूर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाटनवासियों से अपील की कि कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव के लिये पर्याप्त सावधानी रखें। पाटन क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने में सहयोग के लिए जताया आभार

विधायक श्री अजय विश्नोई ने अपने बताया कि पाटन मुख्यालय के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने में पाटन के व्यापारी वर्ग और जनता का सकारात्मक सहयोग मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाटन में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारी वर्ग एवं जनता से मिले सहयोग के लिए आभार जताया।

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पंचायते सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाटन क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने वाली पंचायतों को मंच से सम्मानित किया। उन्होंने सम्मान समारोह के दौरान आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये। कोविड वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने और मंच से सम्मानित होने वाली पंचायतों में खजुरादौनी, कुजरौन और उजडोंग शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। विधायक श्री अजय विश्नोई ने पाटन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और पाटन क्षेत्र में कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बताया।

वृक्ष हमारे परिजन  जीवित ऑक्सीजन प्लांट हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर प्रवास के दौरान नेहरू उद्यान में नीम का पौधा लगाया। सामाजिक जागृति अभियान में “वृक्ष हमारे परिजन” थीम से प्रेरित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वृक्ष हमारे परिजन हैं, परिजन हमें सहयोग देते हैं और वृक्ष हमें जीवन देते हैं। वृक्ष जीवित आक्सीजन प्लांट है। कार्यक्रम में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री अशोक रोहाणी, दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक श्री कैलाश अग्रवाल सहित कमिश्नर श्री चंद्रशेखर, आईजी श्री बी.एस. चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share:

Next Post

हनी ट्रैप के बहुचर्चित कांड की मास्टरमाइंड श्वेता स्विप्निल जैन जमानत पर रिहा

Wed Jul 7 , 2021
इंदौर। बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड की मास्टरमाइंड श्वेता स्विप्निल जैन करीब एक साल से अधिक समय के बाद आज देर शाम सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हो गई। अन्य आरोपी श्वेता विजय जैन जो सेंट्रल जेल में बंद है, कि रिहाई नहीं हो पाई। ज्ञात रहे कि 09 दिसंबर 2020 को श्वेता जैन और […]