आचंलिक

नि:शुल्क विशाल आयुष मेगा शिविर आयोजित

अशोकनगर। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर आर उमा महेश्वरी के मार्गदर्शन में हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र शाढ़ौरा तथा सेमराहाट द्वारा रविवार को इंदिरा पार्क पर नि:शुल्क विशाल आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद कुमार धाकरे के निर्देशन में आयोजित इस मेगा शिविर में डॉ. सचिन कुमार जैन, डॉ. उपेंद्र रघुवंशी द्वारा 413 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि वितरण कराया गया। इस दौरान प्रतिश्याय, श्वांस, कास, वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग आदि विभिन्न रोगों के मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क औषधियां दी गईं।


इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सचिन कुमार जैन ने उपस्थित लोगों को आयुष विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की गतिविधियां, ऑनलाइन रोगी परीक्षण एवं चिकित्सा हेतु आयुषक्योर एप तथा विभिन्न औषधालयों द्वारा प्रदाय चिकित्सा एवं निशुल्क औषधि वितरण के सन्दर्भ में भी जानकारी दी गई। शिविर में विभाग के विकास रघुवंशी, हरिशंकर चौरसिया, रहीश घोष, लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, दशरथ केवट, विमला वरगोतिया, भारती परिहार का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Next Post

हनुवंतिया में 28 से शुरू होगा मौज-मस्ती का महोत्सव

Mon Nov 21 , 2022
दो महीने तक चलेगा जल महोत्सव, पहली बार होगा फ्लाइंग बोट का रोमांच भोपाल। खंडवा जिले के हनुवंतिया में हर साल की तरह इस साल भी मौज-मस्ती का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। हनुवंतिया जल महोत्सव इस साल 28 नवंबर 2022 से शुरू होगा और 28 जनवरी 2023 तक चलेगा। गोवा एवं अन्य बड़े […]