खेल

फ्रांसीसी फुटबॉल टूर्नामेंट लीग 1 में मार्सिले ने पीएसजी को 1-0 से हराया

पेरिस। फ्रांसीसी फुटबॉल टूर्नामेंट लीग 1 में मार्सिले ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल मार्सिले की तरफ से फलोरियन थाउविन ने किया और अपनी टीम को 9 साल बाद पीएसजी पर जीत दिलाई।

रविवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मैच का पहला गोल मार्सिले की तरफ से थाउविन ने 31वें मिनट में किया और अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके बाद पीएसजी की टीम ने बराबरी का गोल करने की काफी कोशिश की,लेकिन वे मार्सिले के सुरक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाए। अंत मे मार्सिले की टीम 1-0 से मैच जीतने में सफल रही।

इस जीत के साथ ही मार्सिले ने नौ साल बाद पहली बार पीएसजी को मात देने में सफलता हासिल की। बता दें कि मौजूदा चैंपियन पीएसजी को लीग 1 में शुरुआती दोनों मुकाबलों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। 1984-1985 के बाद से यह पहला मौका है जब पीएसजी क्लब को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में मात खानी पड़ी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अमेरिकाः महिला ने पेश की मिसाल, जानिए क्या है पूरा मामला

Mon Sep 14 , 2020
वाशिंगटन। अलबामा की एक महिला ने मानवता का अनोखी मिसाल पेश की है। उसने गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी की जिंदगी बचाने के लिए अपना किडनी डोनेट कर दी। खबर के मुताबिक, नशे की लत से उबर चुकी जोकिलीन जेम्स ने फेसबुक पर देखा कि पूर्व अधिकारी टेरेल पोट्टर को एक किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त […]