• img-fluid

    फ्रेंच ओपन: कोको गॉफ और इगा स्विटेक जीतीं, रिबाकिना के वॉक ओवर से सारा सोरिबेस चौथे दौर में

  • June 04, 2023

    पेरिस (Paris)। अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ (Coco Gauff) ने शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम (French Open Tennis Grand Slam) के तीसरे दौर के मैच में रूस की 16 साल की मीरा आंद्रीवा (Mira Andreeva) को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। पिछले साल रोलां गैरां की उप विजेता गॉफ ने 6-7, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की। इससे आंद्रीवा का ग्रैंडस्लैम में प्रभावशाली पदार्पण का सफर खत्म हुआ। वह पिछले हफ्ते 2005 के बाद फ्रेंच ओपन में महिलाओं के मुख्य ड्रा में मैच जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी थीं।


    वहीं, विश्व महिला टेनिस में नंबर एक पोलैंड की इगा स्विटेक (Inga Switek) ने तीसरे दौर में शानदार जीत हासिल कर चौथे दौर के लिए प्रवेश पा लिया है। चीन की वांग जिनयू (Wang Jinyu) पर 6-0, 6-0 की दमदार जीत के साथ स्विटेक ने अपने खिताब को बचाने की मुहीम में विपक्षियों को कड़ा संदेश दिया है।

    फ्रेंच ओपन की महिला एकल प्रतियोगिता में मायूसी का भी एक लम्हा शनिवार को देखने को मिला। जब मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन और चौथी वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने खुद को प्रतियोगिता से हटा लिया। दरअसल वह बीमार होने के कारण शनिवार को स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के खिलाफ कोर्ट पर नहीं उतर सकीं। ऐसे में स्वास्थ्य मसलों को देखते हुए उन्होंने फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया। रिबाकिना के हटने से सोरिबेस को वॉक ओवर मिल गया और वो अगले दौर में प्रवेश कर गईं।

    Share:

    अजय बंगा ने विश्व बैंक के अध्यक्ष का पदभार संभाला

    Sun Jun 4 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा (Indian-American citizen Ajay Banga) ने विश्व बैंक के अध्यक्ष (world bank president) का पद संभाल लिया है। इसके साथ ही वह वैश्विक वित्तीय संस्थानों विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund – IMF)) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved