बड़ी खबर व्‍यापार

अजय बंगा ने विश्व बैंक के अध्यक्ष का पदभार संभाला

वाशिंगटन (Washington)। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा (Indian-American citizen Ajay Banga) ने विश्व बैंक के अध्यक्ष (world bank president) का पद संभाल लिया है। इसके साथ ही वह वैश्विक वित्तीय संस्थानों विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund – IMF)) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं।


विश्व बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। विश्व बैंक ने बंगा की मुख्यालय में प्रवेश करते हुए फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, हमारे साथ मिलकर विश्व बैंक समूह के नए अध्यक्ष के तौर पर अजय बंगा का स्वागत करें। हम गरीबी से मुक्त दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने तीन मई को 63 वर्षीय अजय बंगा को विश्व बैंक का 14वां अध्यक्ष चुना था। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फरवरी में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा को नामित किया था

उल्लेखनीय है कि अजय बंगा विश्व बैंक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं। वह डेविड मालपास के स्थान पर आए हैं, जिन्होंने फरवरी में इस्तीफा देने का फैसला लिया था। अजय बंगा इससे पहले जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन थे। उससे पहले वह वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी रह चुके हैं।

Share:

Next Post

इंदौरः हवाई जहाज से गंगासागर के लिए रवाना हुए 32 बुजुर्ग यात्री

Sun Jun 4 , 2023
– मुख्यमंत्री ने हमें तीर्थ यात्रा कराकर बहुत पुण्य का काम कियाः बुजुर्ग तीर्थ यात्री इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister’s Pilgrimage Scheme) के तहत शनिवार को 32 बुजुर्ग (32 elderly) हवाई जहाज (airplane) से गंगासागर की तीर्थ यात्रा (Pilgrimage to Gangasagar) के लिए रवाना हुए। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा रात्रि 8.30 […]